जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के पूर्व उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य सुबोध जैन ने रेल मंत्री को पत्र प्रेषित किया है। इसमें रेल मंत्री से मांग की है कि जबलपुर से नैनपुर, गोंदिया, रायपुर-दुर्ग के लिये नई ट्रेन शुरू की जाये। इससे जबलपुर और आस-पास के क्षेत्रों को छत्तीसगढ़ से सीधे जोडऩे में मदद मिलेगी और आम रेल यात्रियों को रायपुर की आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। अभी अमरकंटक एक्सप्रेस के माध्यम से दुर्ग, रायपुर पहुंचने का साधन है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved