विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक बुधवार को रंगई घाट स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचकर श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना की एवं आरती कर संपूर्ण प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह मंदिर में आयोजित यज्ञ में शामिल हुए और विधि विधान से आहुतियां प्रदान की। भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के साथ पीतल के बड़े घंटे को मंदिर के प्रवेश द्वारा के बाजू में लगवाया है। उसकी पूजा की।
चतुर्थी से शुरू होने वाले श्री गणेश उत्सव की शुरूआत के साथ ही मंदिर में अखंड रामायण पाठ चल रहा है । जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज ने रामायण की चौपाइयों के साथ भजनों में साथ दिया। श्री चौहान ने हवन में पूणार्हुति दी। भगवान गणेश की महा आरती में सम्मिलित हुए और बप्पा की आराधना की। तत्पश्चात चल रहे भण्डारे में शामिल होकर उन्होंने कन्याओं को प्रसादी वितरण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और साधना सिंह ने भंडारे की व्यवस्थाओ का जायजा लिया । शिवराज ने जहा लोगो को खीर परसी तो साधना सिंह ने पुडी परसी । इसी दौरान भंडारे में शामिल बच्चो से शिवराज ने बातचीत की। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की भंडारा देर रात तक चलता रहा है।
भगवान गणेश की पूजा से होतीं हैं विघ्नवाधाएं दूर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम भगवान गणपति की गौरी मैया की पूजन में लगे हुए हैं। प्रतिवर्ष श्री बाढ़ वाले गणेश के चरणों में इस अवसर पर हम आते हैं और लोक कल्याण, सबकी भलाई, सबका कल्याण, सबका आनंद, सबकी प्रसन्नता, सब सुखी हों, सब निरोग हों, प्रदेश खूब आगे बढ़े और हमारा देश लगातार प्रगति और विकास करें भगवान के चरणों में यही प्रार्थना की है।
गणेश मंदिर पर आयोजित भंडारे में अलग-अलग गाले
विदिशा। बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर आयोजित भंडारे में अलग-अलग गाले बनाए गए थे। जिनकी जबावदारी भाजपा के पदाधिकारियों को सौंपी गई थी। जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बप्पा की पूजा अर्चना की और भंडारे में कन्याओं को भोजन कराया शिवराज सिंह चौहान से स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा इस मौके पर सीएम की पत्नि श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थीं। भोजन पश्चात कन्याओं को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved