नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में दैनिक कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट देखी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 1968 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,99,466 हो गई।
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 133 दिनों बाद ऐसा हुआ है कि कोरोना दैनिक मामले दो हजार से भी नीचे पहुंच गए हैं। जबकि, सोमवार को 3,011 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले 23 मई को 24 घंटे में 1,675 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। कल तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,126 थी, जो आज कम होकर 34,598 पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,716 हो गई। इन 15 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,528 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.74 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved