इन्दौर (Indore)। शहर और आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने से महू क्षेत्र के झरनों में पानी आ गया है। अब लोग पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस साल हेरिटेज ट्रेन का संचालन जुलाई में शुरू होने की उम्मीद कम ही है। दरअसल, इस साल से पहली बार महू के बजाय पातालपानी से ट्रेन चलना है, लेकिन वहां अब तक रतलाम रेल मंडल ट्रेन की मेंटेनेंस फैसिलिटी ही नहीं जुटा पाया है।
1 फरवरी 2023 से महू-ओंकारेश्वर रोड सेक्शन गेज कन्वर्जन के लिए बंद होने के बाद उम्मीद जागी थी कि जुलाई तक रेलवे वहां से हेरिटेज ट्रेन शुरू कर देगा। इस ट्रेन का रैक भी महू से पातालपानी भेजा जा चुका है। हालांकि मेंटेनेंस के लिए अब तक न तो पातालपानी में पिटलाइन बन पाई है और न मेंटेनेंस संबंधी अन्य सुविधाएं जुटाई गई हैं। सूत्रों ने बताया कि अभी इसमें समय लगेगा। हेरिटेज ट्रेन और इंजन का परीक्षण करना होगा। ट्रैक की जांच करना होगी। इसके अलावा महू से स्टाफ भी पातालपानी भेजना होगा। सबसे महत्वपूर्ण कि पातालपानी स्टेशन के आसपास पहुंच मार्ग और पर्यटकों के लिए दूसरी जरूरी सुविधाएं भी जुटाना हैं। रेल अफसर चाहते तो फरवरी में सेक्शन बंद होने के तुरंत बाद ये सारे काम शुरू कर देते, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बारिश के सीजन में ये काम करना कठिन होगा। डीजल इंजन के लिए डीजल भरने की व्यवस्था भी पातालपानी में करना होगी।
संभव है कि इस साल न चल पाए ट्रेन
जानकार तो यह आशंका भी जता रहे हैं कि संभव है कि इस साल हेरिटेज ट्रेन का संचालन बहुत देरी से हो या न भी हो पाए। रतलाम रेल मंडल को इस मामले में जो फुर्ती दिखाना थी, वह नहीं दिखाई गई है। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि इंदौर के लोगों के लिए पातालपानी स्टेशन पहुंचने के लिए निजी वाहनों के अलावा और कोई साधन नहीं है। इंदौर से हर शनिवार और रविवार पातालपानी के लिए सिटी बस चलाने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। बसें भी तब तक शुरू नहीं हो सकेंगी, जब तक ट्रेन न शुरू हो जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved