इन्दौर। आज की रात महू आर्मी वार कॉलेज परिसर में एक बार फिर तेंदुआ घूमता नजर आया। यह जानकारी महू आर्मी ऑफिसर ने वन अधिकारियों को अपने परिसर में लगे कैमरे के वीडियो फुटेज देखने के बाद दी। फारेस्ट रेंजर वैभव उपाध्याय ने बताया कि महू आर्मी वार कॉलेज परिसर में लगे कैमरे में आज रात तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है, मगर यह जो इलाका है यह आर्मी वार कॉलेज का तो है मगर यह रहवासी बस्ती से दूर तालाब के पास वाले एरिया में है। आर्मी और वन विभाग ने फिर सारे इलाके में अलर्ट जारी कर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जो खबर लिखने तक जारी है।
गौरतलब है कि पिछले तीन महीने में यह तीसरा मौका है जब तेंदुआ कभी महू आर्मी वार कॉलेज तो कभी मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में चहलकदमी करता कैमरे में नजर आ रहा है। वन विभाग ने उसे पकडऩे के लिए बकरी बांध कर 2 पिंजरे रखे हंै, मगर इसके बावजूद वह पकड़ में नहीं आ रहा है। पिछले कई महीनों से महू की बडग़ोंदा नर्सरी से लेकर मलेंडी गांव और आर्मी वार कॉलेज परिसर का इलाका तेन्दुओं का वाकिंग कॉरिडोर बना हुआ है।
पिछले माह एक तेंदुआ आपसी संघर्ष में मारा जा चुका है तो वहीं कुछ माह पहले मलेंडी गांव में बाघ ने एक बुजुर्ग किसान की जान ले ली थी। तब से यह क्षेत्र रहवासियों के लिए संवेदनशील बना हुआ है। रात होते ही आसपास के इलाकों में दहशत फैल जाती है। घर के सदस्य जब तक बाहर से घर नहीं आ जाते, तब तक उनके परिजन चिंता करते रहते हैं। स्कूल में जाने वाले बड़े बच्चों को भी परिजन स्कूल तक छोडऩे और लेने जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved