img-fluid

Aligarh College: कॉलेज की क्लास में पहुंच गया तेंदुआ, छात्र पर हमला कर किया घायल

December 02, 2021

डेस्क: अलीगढ़ के छर्रा इलाके में स्थित निहाल सिंह इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कॉलेज में तेंदुआ घुस आया है. जब तक ये समझ आता कि तेंदुआ कहाँ पर है इतने में उसने एक छात्र पर हमला कर दिया.

क्लास में अंदर जा रहे छात्र पर तेंदुएं ने उस समय हमला कर दिया जब वह डर कर क्लास से बाहर लौट रहा था. छात्र की पीठ पर तेंदुएं के झपटते हुए निशान साफ स्थिति बयान कर रहे हैं. फिलहाल इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं छात्र तेंदुएं के हमले से मामूली रूप से घायल हो गया है.


निहाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि आम दिनों की तरह ही आज भी कॉलेज जब सुबह खुला तो उसके बाद बच्चों का कॉलेज में आने का सिलसिला शुरू हो गया. जब बच्चे कॉलेज में आ रहे थे उसी समय एक तेंदुआ भी कॉलेज में अंदर आ गया. उसने एक बच्चे को भी घायल कर दिया.

बच्चे को ज़्यादा चोट नहीं आई है. सरकारी अस्पताल में भेजकर उसका इलाज करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कॉलेज के कमरा नम्बर 10 में तेंदूआ मौजूद है. हम लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस को भी इस बाबत सूचित कर दिया है.

तेंदुए के हमले से घायल हुए छात्र लखिराज ने बताया कि सुबह जब कॉलेज में गया तो मैंने जैसे ही क्लास में एंट्री ली उसी समय देखा कि सामने तेंदुआ बैठा हुआ है. मैं पलटकर जब भागा तो उसने पीछे से हमला कर दिया. जिसमें मेरे चोट आ गई और मैं घायल हो गया.

Share:

गर्लफ्रेंड Ruchira Gourmare से रचाई अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने शादी

Thu Dec 2 , 2021
अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा की बदौलत बॉलीवुड में खास पहचान बना चुके अभिनेता विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) ने हाल में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिरा गोरमारे (Ruchira Gourmare) से शादी कर ली है। विनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मैरिज सेरिमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। तस्वीरें साझा करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved