इंदौर (Indore)। महू के जंगलों में बड़गौंदा के पास आज एक मृत तेंदुआ पाया गया । फारेस्ट रेंजर के अनुसार मृत तेंदुआ के शरीर पर हथियार या औज़ार से सम्बंधित चोट के कोई निशान नही है। इसलिए इसके शिकार से सम्बंधित कोई शंका कुशंका नही है। पोस्टमार्टम की प्राम्भिक रिपोर्ट से पता चला कि उंसकी बॉडी में अंदरूनी चोट के चलते बल्डिंग यानी खून के अत्यधिक रिसाव के कारण उसकी मौत हुई है। इससे जाहिर होता है कि यह तेन्दुओ की आपस मे लड़ाई के चलते, अंदरूनी तौर पर घायल होने पर इसकीं मृत्यु हुई है।
फारेस्ट रेंजर वैभव उपाध्याय ने बताया कि सुबह गश्त के दौरान चौकीदार को बड़गौंदा के जंगल मे मृत तेंदुआ दिखाई दिया उसने बीट गार्ड को सूचना दी , इसके बाद बीट गार्ड ने डिप्टी रेंजर को बताया मगर जंगल मे मोबाइल नेटवर्क के काम नही करने के कारण उन्हें इसकीं खबर देर से मिली । खबर मिलते है वन्य अधिकारी और चिकित्सक सहित पीएम करने वालो की टीम मौके पर पहुंची। मृत तेंदुए के मौत के मौत के कारणों की जांच हर एंगल से की गई। मृत तेंदुए की अन्य जानकारी वन विभाग के अनुसार तेंदुए का जेंडर मेल यानी यह नर तेंदुआ है। इसकीं हाइट लगभग 24 से 25 इंच है और इसकीं उम्र लगभग साढ़े चार साल यानी चार साल 6 माह है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved