पन्ना। वन परीक्षेत्र मोहंद्रा अंतर्गत मोहंद्रा पानी टंकी के पास नाला के किनारे बुधवार सुबह ग्रामीणों को तेंदुआ (Leopard) घूमता दिखा तेंदुए (Leopard)के दिखने से ग्राम में दहशत का माहौल बन गया लोगों को आशंका थी कि कहीं तेंदुआ (Leopard) रिहायशी इलाके की ओर रुख न कर जाए।
ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग को दी गई जिस पर एसडीएम पवई कुशल सिंह गौतम ने वन विभाग को सूचित किया जिस पर तत्काल ही वन टीम मौके पर पहुंची और पन्ना से स्पेशल डॉक्टर एवं आला अधिकारी पहुंचे और तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद किया गया तब जाके कही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। तेंदूये का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत जंगल में छोड़ा जाएगा इस दौरान पवई एसडीएम के एस गौतम भी मौजूद रहे लौटने के उपरांत एस डी एम द्वारा घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved