• img-fluid

    तेंदूआ का शिकार करने वाला शिकारी पकड़ाया

  • February 20, 2022

    • पीएम रिपोर्ट का अब भी इंतजार

    जबलपुर। वन परिक्षेत्र सिहोरा अंतर्गत मझौली के इंद्राना में विगत दिनों हुई 8 वर्षीय तेंदुए की मौत का मामला सुलझ चुका है। वन विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। लेकिन अभी भी पीएम रिपोर्ट का इंतजार हैं। पीएम रिपोर्ट में देरी के कारण अब रिपोर्ट सोमवार को आएगी। गौरतलब है इंद्राना की जंगल में हुए 8 वर्षीय नर तेंदुआ की मौत के बाद उसका शव विगत मंगलवार को सुबह पीएम के लिए विटनेरी लाया गया था। जिसकी पूछ से रक्तस्त्राव होने के कारण करंट की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद वन विभाग का अमला हरकत में आ गया था। विभागीय सूत्रों की माने तो करंट से हुई मौत की आशंका को देखते हुए टीम गठित की गई थी।


    जिसमें डॉग स्क्वाड द्वारा मंझौली के ग्राम पड़रिया में सघन सर्चिंग की गई। जहां सर्चिंग के दौरान आरोपी राजेश कुमार नामदेव उम्र (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने जंगली जानवर के शिकार के लिए जीआई तार लगाया हुआ था। जिसमें फंसने से तेंदुए की मौत हो गई। आरोपी मजदूरी करने का कार्य करता हैं। जंगली जानवर को पकडऩे के लिए बिछाए गए तार में तेंदुआ के फंस जाने से आरोपी घबरा गया था और मृत तेंदुए को दूर ले जाकर फेंक दिया। वन विभाग अमले के द्वारा आरोपी के घर से करंट बिछाने के इस्तेमाल में लाई गई खूंटियां, जीआई तार और रस्सी भी बरामद की गई है।

    तेंदूए की मौत मामले में कार्रवाई जारी है, जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
    अंजना सुचिता तिर्की, डीएफओं

    Share:

    सरपंच का सिर धड़ से अलग कर हत्या करने वाले गिरफ्तार

    Sun Feb 20 , 2022
    जादू टोने के शक पर की थी निर्मम हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार तिलवारा क्षेत्र में ढाई माह पूर्व हुई थी सनसनीखेज वारदात जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्रातंर्गत परासिया हार में सरपंच की सिर धड़ से अलग कर की गई निर्मम हत्या का गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ढाई माह पूर्व हुई उक्त सनसनीखेज वारदात को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved