इंदौर। शहर के नवलखा चौराहे (Navlakha Crossroads) से लगभग 15 किलोमीटर दूर उज्जैनी (Ujjaini) में रणभँवर पहाड़ी (Ranbhanwar Hill) पर बने फार्महाउस में रात में दीवार फांद कर गाय के बछड़े (Calves) को अपना शिकार बना डाला । सुबह सो कर उठे गोपाल (Gopal) ने फार्म हाउस में क्षत विक्षत मृत बछड़े को देख कर फार्महाउस की देखभाल करने वाले गोपाल ने फार्महाउस के मालिक मोहित पांचाल को खबर की ।
इसके बाद फार्महाउस मालिक पांचाल ने सुबह लगभग 7 बजे वन विभाग (Forest Department) को सूचना दी । सूचना मिलने के बाद वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी जयवीर सिंह जादौन (Jaiveer Singh Jadaun) ने उज्जैनी बीट के वनरक्षक रामचन्द्र विजेबार (Forest Guard Ramchandra Vijebar) को मौका स्थल पर रवाना किया ।वनरक्षक ने घटनास्थल पर मृत गाय के बछड़े के अलावा वँहा पर तेंदुए के पंजे के निशान देखे । वन रक्षक विजेबार ने बताया कि रणभँवर पहाड़ पर कई फार्महाउस बने हुए । यह इलाके में आसपास वन क्षेत्र है। यंहा रात में वन्यजीवों का शिकार की तलाश में आना जाना लगा रहता है।
रात में फार्महाउस में आये तेंदुए ने ट्यूबबेल पर चढ़ कर लगभग 4 फिर दीवार फांदी फिर गाय के बछड़े का शिकार कर डाला
वन रक्षक के अनुसार घटना स्थल से लेकर जंगल मे दूर तक तेंदुए (Leopards) के पंजे के निशान पाए गए , जिससे साबित होता है कि बछड़े का शिकार किसी अन्य वन्य जीव ने नही बल्कि तेंदुए (Leopards) ने ही किया है। दोपहर तक वन विभाग के अधिकारियों ने मृत बछड़े का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए सम्बन्धित विभाग को भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता पड़ेगा कि बछड़े की मौत कितने घण्टे पहले हुई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर यह पता भी लगाया जा सकेगा कि तेंदुआ (Leopards) फार्महाउस में कब घुसा था।
15 दिन में मुआवजा देगा वन विभाग
वन संरक्षक नरेंद्र पांडवा (Forest Conservator Narendra Pandava) ने बताया कि वन्यजीव द्वारा किये गए शिकार से मृत पशु जानवर के मालिक को मुआवजा दिया जाता है। लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम के अनुसार मृत जानवर की नस्ल एवम उम्र के हिसाब से मूल्यांकन कर 15 दिनों के अंदर पशुधन के मालिक को मुआवजा देना अनिवार्य होता है। इसलिए मृत बछड़े के मालिक मोहित पांचाल (Mohit Panchal) को मुआवजा दिया जायेगा।
घटना के बाद सब को अलर्ट किया
वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि रात को तेंदुए द्वारा फार्म हाउस में घुस कर बछड़े के शिकार के बाद अन्य सभी की सुरक्षा के लिए सभी को अलर्ट कर दिया गया है।, इस फार्म हाउस के अलावा इस पहाड़ पर अन्य फार्महाउस भी बने हुए है । जिसमे अन्य कई पालतू जानवर व फार्महाउस की देखरेख करने वाले लोग व उनके परीजन रहते है । इन सबको खबरदार कर दिया गया है कि तेंदुआ यंहा शिकार कर चुका है जिससे साबित होता है कि यंहा पहाड़ के आसपास जंगल मे तेंदुआ मौजूद है। इसलिए रात को सोने के पहले अपनी व अपने पालतू जानवरो की सुरक्षा की व्यवस्था कर ले। इसके अलावा रात को बाहर निकलते वक्त सावधानी रखें । हमेशा चौकन्ने सजग व सतर्क रहें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved