कोयंबटूर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (coimbatore) जिले में एक कॉलेज परिसर (college campus) में बुधवार तड़के एक तेंदुआ (Leopard) घुस गया, जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। तेंदुए (Leopard) ने वहां से जाने से पहले एक कुत्ते को मार डाला। पुलिस (police) के मुताबिक कॉलेज (College) के चौकीदार ने परिसर में तेंदुए (Leopard) को देखने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी। सौभाग्य से, त्योहारी सीजन होने के कारण कॉलेज (College) बंद था और आसपास वहां कोई मौजूद नहीं था। पुलिस (police) के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके के निरीक्षण के दौरान तेंदुए के पैरों के निशान देखे । स्थानीय लोगों के मुताबिक तेंदुआ पिछले कुछ महीनों से इलाके में घूम रहा था। यह इलाका मदुक्करई के जंगलों के पास है। ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले ही वन विभाग को तेंदुए का एक वीडियो सौंपा था। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से तेंदुए को इंसानी इलाकों में आने से रोकने का वादा किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved