• img-fluid

    भोपाल में अंदर तक घुस आया तेंदुआ, प्रशासन ने बंद कराया स्वर्ण जयंती पार्क  

  • December 25, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेंदुए का मूवमेंट रजिस्टर हुआ है। वह शाहपुरा के पास स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में दिखाई दिया है। इस पार्क में रोज ही 3 से 4 हजार लोग चहलकदमी करते हैं।

    तेंदुए की मूवमेंट को देखते हुए फिलहाल पार्क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। 10 दिसंबर को ज्यूडिशियल अकादमी में तेंदुए का मूवमेंट हुआ था। ट्रैप कैमरे ने इसकी पुष्टि भी की थी। इसके बाद शुक्रवार को वही तेंदुआ स्वर्ण जयंती पार्क तक पहुंच गया।


    सीपीए के रेंजर अनिल कुमार शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को लकड़ी बीनने के लिए एक मजदूर नाले के पास पहुंचा था। उसे तेंदुआ दिखा तो वह चिल्लाने लगा कि शेर आया, शेर आया। डिप्टी रेंजर ने वहां जाकर तेंदुए की पुष्टि की। हालांकि, फोटो लेने से पहले ही तेंदुआ वहां की झाड़ियों में गुम हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई है।

    दो साल पहले भी हुआ था मूवमेंट
    जिस इलाके में तेंदुआ नजर आया है, वहां 2019 में भी मूवमेंट रजिस्टर हुआ था। शाहपुरा पहाड़ी पर बकरे को बांधकर उसे रेस्क्यू करने की कोशिश की गई थी। उस समय वह पकड़ नहीं आया था। भोपाल वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक ने कहा कि क्रेक टीम को मौके पर भेज दिया है। टीम पार्क के अंदर भी जांच करेगी। उसके बाद पिंजरा लगाएंगे।

    Share:

    अभी तक कोई 'डेलमिक्रॉन' वायरस नहीं, ओमिक्रॉन से लड़ने का समय है : स्वास्थ्य विशेषज्ञ

    Sat Dec 25 , 2021
    नई दिल्ली। भारत (India) में एक नए कोरोनावायरस वेरिएंट ‘डेलमिक्रॉन’ (Delmicron) पर बहस (Discussion) बढ़ रही है, ऐसे में प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Health Experts) ने कहा अभी तक कोई ‘डेलमिक्रॉन’ वायरस नहीं (No Delmicron Virus yet), ओमिक्रॉन से लड़ने का समय है (Time to Fight Omicron) । उन्होंने शनिवार को लोगों को अफवाहों पर ध्यान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved