• img-fluid

    बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, आधा हिस्‍सा मिला झाड़ियों में 

  • November 22, 2021

    सिवनी । जिले के वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट (Forest Development Corporation Barghat Project) अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र उगली में सोमवार की अल सुबह एक तेन्दुए (Leopards) के हमले से घुरलाटोला निवासी 9 वर्षीय नमन की मौत हो गई है। वही बच्चे की मौत को लेकर ग्रामीणों द्वारा वन हमले पर मारपीट कर आक्रोश व्यक्त किया गया है।



    वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के संभागीय प्रबंधक व्ही. एस.मेश्राम ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि बरघाट प्रोजेक्ट की परिक्षेत्र उगली के अतंर्गत आने वाले ग्राम सकरी से घुरलाटोला रोड पर सोमवार की अलसुबह कुछ बच्चे घूमने गए हुए थे इस दौरान नमन (9) पुत्र नरेश परते सबसे पीछे रह गया इस दौरान एक तेन्दुए ने नमन पर हमला कर दिया उसे घसीट कर ले गया और बालक का पिछला हिस्सा भी खा लिया तथा झाडियों के बीच क्षत- विक्षित अवस्था में बालक का शव छोड़ दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा दी गई। जिस पर विभागीय अमला घटना स्थल पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन हमले पर मारपीट की है। जिसके बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल, राजस्व अमला घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहा है। एजेंसी

     

    Share:

    मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया है, लेकिन अभी भी इन 6 मांगें को लेकर आड़े हैं किसान

    Mon Nov 22 , 2021
    नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) द्वारा अपनी तरफ से तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws Repeal) को रद्द किए जाने का ऐलान किए जाने के बाद लगा कि अब किसान आंदोलन (Kisan Andolan) समाप्‍त हो जाएंगे और दिल्‍ली की सीमाओं पर बैठे किसान (Farmers) अपने घर, खेत-खलिहान की तरफ वापस लौट जाएंगे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved