सिवनी । जिले के वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट (Forest Development Corporation Barghat Project) अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र उगली में सोमवार की अल सुबह एक तेन्दुए (Leopards) के हमले से घुरलाटोला निवासी 9 वर्षीय नमन की मौत हो गई है। वही बच्चे की मौत को लेकर ग्रामीणों द्वारा वन हमले पर मारपीट कर आक्रोश व्यक्त किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन हमले पर मारपीट की है। जिसके बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल, राजस्व अमला घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहा है। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved