img-fluid

20W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Lenovo का नया टैबलेट, देखें कीमत व अन्‍य फीचर्स

November 02, 2021

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Lenovo ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में साल की शुरुआत में Lenovo Tab P11 Plus नाम से एक मिड-रेंज टैबलेट लॉन्च किया था। महीनों बाद, यह उत्पाद अब चीन में कंपनी के पहले एजुकेश्नल टैबलेट के रूप में शुरू हुआ है। इसे अपने देश में Lenovo Tianiao Tablet कहा जाता है। टैबलेट काफी चर्चा में है, क्योंकि इसकी कीमत कम है और फीचर्स के मामले में सबसे शानदार है। आइए जानते हैं Lenovo Tianiao Tablet के फीचर्स और कीमत…

Lenovo Tianjiao Tablet Price
Lenovo Tianjiao Tablet की चीन में कीमत 1,299 युआन (करीब 15 हजार रुपये) है। यह फिलहाल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 10 नवंबर को रात 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Lenovo Tianjiao Tablet स्‍मार्टफोन फीचर्स
Lenovo Tianjiao Tablet में एक डुअल-टोन रियर फिनिश है जिसमें IP52 रेटिंग के साथ मेटल और प्लास्टिक बिल्ड शामिल हैं. इसका डाइमेंशन 258.4 x 163 x 7.5 मीटर है, वजन 490 ग्राम है और यह सिंगल सिल्वर व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस में 11 इंच का टीडीडीआई एलसीडी पैनल है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल और 400 निट्स ब्राइटनेस है।



Lenovo Tianjiao Tablet का कैमरा
यह एक MediaTek Helio G90T SoC द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, यदि आवश्यक हो, तो स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से और बढ़ाया जा सकता है। Lenovo Tianjiao Tablet में AF के साथ 13MP का रियर कैमरा और चेहरे की पहचान के लिए ToF कैमरा के साथ 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह डॉल्बी एटमॉस और डुअल माइक्रोफोन के सपोर्ट के साथ 4W क्वाड स्पीकर के साथ आता है।

इस टैबलेट में आधिकारिक कीबोर्ड एक्सेसरी के लिए डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 4 एक्स पोगो पिन शामिल हैं। यह डिवाइस Android 11 पर आधारित ZUI 13 पर चलता है, जिसमें एजुकेश्नल ऐप का पूरा सूट है। टैबलेट में 7,7000mAh की बैटरी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

 

Share:

INDORE : आईआईटी कॉलेज से अब ऑन लाइन पढ़- सीख सकेंगे स्टूडेंट

Tue Nov 2 , 2021
सुखद पहल… इंदौर के अंतरराष्ट्रीय इंदौर । अंतरराष्ट्रीय स्तर के जिस इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज (Indian Institute of Technology College) में एडमिशन (Admission) लेने के लिए स्टूडेंट्स सपने देखते रहते हैं, अब आईआईटी इंदौर कॉलेज (IIT Indore College) ऐसे उन सभी स्कूली विद्यार्थियों ही नहीं, बल्कि उन्हें पढ़ाने वाले टीचर, लेक्चरर, प्रोफेसरों (Teacher, Lecturer, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved