इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Lenovo ने Lenovo TAB6 5G के रूप में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह मिड-रेंज टैबलेट 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी ने लेनोवो टैब6 5जी में 10.3 इंच स्क्रीन दी है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और दमदार बैटरी से लैस है। टैबलेट में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलेंगे, जो हैं Abyss Blue और Moon White। फिलहाल, कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन खबरों की मानें, तो लेनोवो टैब6 5जी की सेल 22 अक्टूबर से शुरू होगी।
[reloost]
Lenovo TAB6 5G फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Lenovo TAB6 5G एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 10.3 इंच TFT (1920 x 1200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा लेनोवो टैब6 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर मौजूद है, जोकि 5जी को सपोर्ट करता है। इससे साफ होता है कि यह टैब भी 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Lenovo ने इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है। जिसके साथ कंपनी ने एलईडी फ्लैश दिया है।
टैबल नें 7,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो यह डिवाइस ब्लूटूथ वी5.1, Wi-Fo 802.11 a/b/g/n/ac, यूएसबी टाइर-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें वाटर और डस्ट रसिस्टेंट के लिए IPX3 और IP5 रेटिंग दी गई है। टैब का डायमेंशन 244 x 158 x 8.3mm है। फिलहाल कंपनी ने इस टैब की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी नहीं दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved