img-fluid

Lenovo जल्‍द ही पेश कर सकती है Xiaoxin Pad Pro 2021 टैबलेट, मिल सकता है स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर

May 07, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo जल्द ही अपना नया टैबलेट लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Xiaoxin Pad Pro 2021 होगा। इस टैबलेट की जानकारी आधिकारिक रूप से कंपनी ने सार्वजनिक की है। चीनी टेक कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर न केवल नए एंड्रॉयड टैबलेट की आधिकारिक घोषणा की है, बल्कि उन्होंने अपने वीबो पोस्ट के माध्यम से कुछ टैबलेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स तक का खुलासा किया है, जिसमें प्रोसेसर, डिस्प्ले, रैम व स्टोरेज तक की जानकारी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने टैबलेट के कुछ फीचर्स का भी खुलासा इस पोस्ट के माध्यम से किया है।

Lenovo ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर अपने नए एंड्रॉयड टैबलेट Xiaoxin Pad Pro 2021 का ऐलान किया है। पोस्ट के मुताबिक यह टैबलेट Android 11 out of the box आधारित ZUI 12.5 पर काम करेगा। इसमें 2.5K (2560 x 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन की ओलेड स्क्रीन दी जाएगी, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 800,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 600 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा इस टैबलेट में HDR 10 सपोर्ट व TÜV Rheinland सर्टिफाइड आई केयर प्रोटेक्शन और डॉल्बी विज़न सपोर्ट मौजूद होगा।



पोस्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि यह लेनोवो टैबलेट स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

तस्वीरों के जरिए खुलासा होता है कि टैबलेट की डिस्प्ले में पतले बेजल्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, इसमें क्वाड स्पीकर, मैटल फ्रेम, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद होगा। फीचर्स की बात करें, तो इस टैबलेट में लेनोवो वन, कम्पेटिबल फोन व टैबलेट में मल्टी-स्क्रीन कॉलेब्रेशन आदि शामिल किए जाएंगे।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri May 7 , 2021
7 मई 2021 अगर नाक पे मैं चढ़ जाऊं तो कान पकड़ कर खूब पढ़ाऊँ – चश्मा बीमार नहीं रहती में, फिर भी खाती हूँ गोली बच्चे बूढ़े सब डर जाते, सुनकर इसकी बोली बंदूक तीन अक्षर का मेरा नाम, उलटा-सीधा एक समान। आता हूँ खाने के काम, बूझो तो भाई मेरा नाम? –डालडा
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved