img-fluid

Lenovo ने लॉन्च किया 8200mAh बैटरी वाला टैबलेट, जानें फीचर्स और कीमत

October 13, 2022

नई दिल्ली: लेनोवो ने आज भारत में सेकेंड-जेनरेशन Tab P11 Pro लॉन्च कर दिया है. यह मूल टैब P11 प्रो का सक्सेसर है, जिसे भारत में 2020 में 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. उस समय यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 11.5-इंच WQXGA डिस्प्ले के साथ आया था.कंपनी ने नए टैब को 120Hz डिस्प्ले और MediaTek प्रोसेसर के साथ अपग्रेड किया है. टैबलेट में एक इंटीग्रेटेड ARM माली-G77 MC9 GPU भी दिया गया है.

जहां तक कीमत की बात है, तो भारत में सेकेंड जनरेशन के Lenovo Tab P11 Pro टैबलेट के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. यह Lenovo.com, Amazon.in और Lenovo एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 17 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लेनोवो ने कहा कि उसका नया टैबलेट जल्द ही अन्य ऑफलाइन रिटेल चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

सेकंड जनरेशन का मॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड के साथ आया है. इसमें हुड के तहत एक नया मीडियाटेक कॉम्पैनियो 1300T चिपसेट मिलता है. टैबलेट 8200mAh की बैटरी से भी लैस है. लेनोवो का दावा है कि टैबलेट एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है.


कंपनी का दावा है कि पिछले मॉडल की तुलना में यह 120 प्रतिशत बेहतर परफोर्मेंस देता है. इसका OLED डिस्प्ले 11.2-इंच है, जो मूलपर मॉडल के मुकाबले थोड़ा छोटा है. हालांकि, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 nits की पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision HDR और HDR10+ सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. सेकेंड जनरेशन का Lenovo Tab P11 Pro गूगल के Android 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

यह लेनोवो प्रिसिजने पेन 3 के सपोर्ट के साथ आता है. टैब में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप भी दिया गया है. ऑडियो फीचर की बात करें, तो सेकेंड जनरेशन के लेनोवो टैब में जेबीएल का फॉर-स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 मिलता है.

Share:

T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया की खुली पोल, प्रैक्टिस मैच बुरी तरह हारी

Thu Oct 13 , 2022
नई दिल्ली: एक ओर जहां टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का ख्वाब लेकर ऑस्ट्रेलिया गई है वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की यही टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच ही हार गई. गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए जवाब में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved