नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने अपने नए टैबलेट Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) को लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट के साथ कंपनी ने एक और Lenovo Tab P11 (2nd Gen) को भी पेश किया है। Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) को ऑक्टाकोर MediaTek Kompanio 1300T प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया गया है। इस टैबलेट में 11.2 इंच की 2.5K OLED डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। टैब में 8,200mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Lenovo Tab P11(2nd Gen) सीरीज की कीमत
Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसको 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 40,000 रुपये है। यह टैबलेट ऑट और स्ट्रोम ग्रे कलर में उपलब्ध है। जबकि Lenovo Tab P11 (2nd Gen) को 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज में पेश किया गया है। इस टैबलेट को 299 डॉलर यानी लगभग 24,000 रुपये की कीमत के साथ Sage और Storm ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।
Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) की स्पेसिफिकेशन
टैबलेट को 11.2 इंच की 2.5K OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,536×2,560 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। टैब में 360Hz की टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। टैब एंड्रॉयड 12 के साथ आता है, इसमें MediaTek Kompanio 1300T प्रोसेसर और Mali-G77 MC9 ग्राफिक्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही टैब में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब में 8 जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.1 का सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी मिलती है।
Lenovo Tab P11 (2nd Gen) की स्पेसिफिकेशन
टैबलेट में 11.5 इंच की 2K LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, (1,200×2,000 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। टैब में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट मिलता है। Lenovo Tab P11 (2nd Gen) में भी 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो इस टैब में 6 जीबी तक LPDDR4 रैम और 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज की क्षमता मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया गया है। टैब में 7,700mAh की बैटरी और 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved