स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Lenovo Yoga Tab 11 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Tablet को कंपनी ने 7500 एमएएच की तगड़ी बैटरी के साथ उतारा है। इस मॉडल को 2K रिजॉल्यूशन और 11 इंच का डिस्प्ले के साथ लाया गया है। आइए आपको इस Lenovo Tablet की भारत में कीमत और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Lenovo Yoga Tab 11 Price in India
इस Lenovo Tablet के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये (एमआरपी 40 हजार रुपये) और सिंगल स्ट्रॉम ग्रे रंग में खरीदा जा सकता है। उपलब्धता की बात करें तो इस टैबलेट को लेनोवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और Amazon से खराीदा जा सकता है।
Lenovo Yoga Tab 11 Specifications
Lenovo Tablet एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G90T SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू और 4 जीबी रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 11 इंच 2K (2000×1200 पिक्सल) आईपीएस टीडीडीआई टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा आपको डॉल्बी विजन और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है।
कनेक्टिविटी:
इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved