• img-fluid

    Lenovo लाया दो-डिस्प्ले वाला लैपटॉप, डिजाइन देखकर खुश हो जाएगा दिल

  • February 22, 2023

    नई दिल्ली: Lenovo ने नए ThinkBook Plus Gen 3 लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में दो डिस्प्ले दिए गए हैं. इसमें 17.3-इंच का एक मेन डिस्प्ले है और टचपैड के बगल में एक 8-इंच का भी डिस्प्ले है. इस लैपटॉप के साथ यूजर्स को एक stylus भी मिलेगा. ये सेकेंडरी स्क्रीन के लिए होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में बाकी बातें.

    ThinkBook Plus Gen 3 की शुरुआती कीमत 1,94,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस लैपटॉप को लेनोवो के ऑफिशियल ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स से खरीद सकते हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे हाइब्रिड वर्क रिक्वायरमेंट्स के लिए खासतौर पर बनाया गया है.

    Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, टच सपोर्ट और 3K रेजोल्यूशन (3072×1440 पिक्सल) 17.3-इंच अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले दिया गया है. वहीं इसमें टच सपोर्ट और HD रेजोल्यूशन (800×1280 पिक्सल) के साथ 8-इंच डिस्प्ले दिया गया है.


    साथ ही इसमें 1TB SSD M.2 2280 PCIe 4.0×4 NVMe स्टोरेज, Intel Iris Xe ग्राफिक्स और 16GB LPDDR5 रैम के साथ 12th-Gen Intel Core i7-12700H (14-cores) प्रोसेसर दिया गया है. Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 में 2W आउटपुट और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं.

    कंपनी ने जानकारी दी है कि स्पीकर्स की ट्यूनिंग Harman और Kardon ने की है. ThinkBook Plus Gen 3 को सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस लैपटॉप को प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसलिए ये Windows 11 Pro पर चलता है.

    सिक्योरिटी के लिए इसमें कैमरा प्राइवेसी शटर और IR कैमरा के साथ Windows Hello सपोर्ट भी दिया गया है. इस लैपटॉप में 69Wh बैटरी के साथ पेश किया गया है. इसमें यूजर्स को 6.5 घंटे का बैकअप मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI पोर्ट, दो USB-A पोर्ट्स और एक USB-C पोर्ट दिया गया है.

    Share:

    40 साल के एंडरसन टेस्ट में नंबर-1, 87 साल बाद हुआ ऐसा, जडेजा टॉप-10 में आए

    Wed Feb 22 , 2023
    नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, उनकी गेंदबाजी और निखरती जा रही. एंडरसन को इसका फायदा भी मिला है. एंडरसन आईसीसी की ताजा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने 40 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved