मुंबई। हॉस्पिटैलिटी फर्म लेमन ट्री होटल्स ने बुधवार को कहा कि उसने द्वारका, गुजरात में अपने होटल की शुरुआत की है । 109 कमरे और सुइट्स के साथ खुलने वाला या होटल गुजरात में द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित है।
बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में लेमन ट्री ने कहा कि इसका प्रबंधन कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा, जो लेमन ट्री होटल्स की सहायक इकाई और होटल प्रबंधन शाखा है । यह होटल इस्कॉन गेट से सटा हुआ है, जो यहां से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है।
लेमन ट्री होटल्स वर्तमान में अपने विभिन्न ब्रांडों – अरिका होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, लेमन ट्री प्रीमियर, लेमन ट्री होटल्स, रेड फॉक्स होटल्स, कीज प्राइमा, कीज सिलेक्ट और कीज लाइट के तहत, भारत में और विदेशों में 49 गंतव्यों के 81 होटलों में 8,100 कमरे संचालित करता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved