भोपाल। मप्र में चुनावी साल में विधायकों का पूरा फोकस विकास पर है। हर विधायक की कोशिश है कि उनके क्षेत्र में अधिक से अधिक काम हो। इसे देखते हुए विधायक चुनावी समीकरण साधने में जुट गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों को स्वीकृति दिलाने के साथ भूमिपूजन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।विधायकों ने सरकार से निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि एकमुश्त जारी करने की मांग की है। विधानसभा की समिति भी इससे सहमत है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनुमोदन मिलते ही योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा इसी माह आदेश जारी किए जा सकते हैं।
विधायकों को निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपये और पचास लाख रुपये की स्वेच्छानुदान निधि मिलती है। मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान 25 लाख रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। भाजपा और कांग्रेस के विधायक चाहते हैं कि उन्हें निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि दो के स्थान पर एक ही किस्त में दी जाए। इससे वे विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले प्रस्तावों को स्वीकृति देकर कलेक्टर को भेज देंगे ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया समय से पूरी हो जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved