पन्ना। गुनौर की जनता ने जिस तरह से मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया है, मैं चाहता हॅू कि यही प्यार भारतीय जनता पार्टी को सदैव मिलता रहे। गुनौर के कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि गुनौर नगर परिषद बने, वह आज पूर्ण हो गई। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का आभार व्यक्त करता हूं। अब गुनौर का विकास भी तेजी से होगा। हमारे मुख्यमंत्री जी यह कभी नहीं सोचते कि किस पार्टी का विधायक है हम बड़े दिल वाले लोग हैं, हम तो सिर्फ विकास के लिये काम करते हैं। हम यहॉ की जनता की प्रत्येक मांग पर काम करेंगे और गुनौर को एक विकसित नगर परिषद बनायेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को पन्ना जिले के गुनौर में नगर परिषद कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कही।
भाजपा सिर्फ विकास के लिए काम करती है
श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी ने कहा था कि देश का कोई गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा और यह ऐतिहासिक कार्य भाजपा की सरकार ने किया। फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को समर्पित सरकार होगी। हम पं. दीनदयाल जी के विचारों पर कार्य करने वाले लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि अंतिम छोर के व्यक्ति का भी विकास होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने तय किया कि देश में ऐसा कोई गरीब नहीं होगा जिसके पास प्रधानमंत्री आवास योजना का पक्का मकान नहीं हो। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन करोड़ से अधिक परिवारों के पास स्वयं का पक्का मकान है। हमारी गरीब माताएं-बहनें धुएं से बीमार होती थीं, प्रधानमंत्री जी ने उज्जवला योजना के माध्यम से देश के 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम किया। देश में अगर कोई गरीब बीमार हो जाता है, तो आयुष्मान योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा। प्रधानमंत्री जी ने दूसरी बाद सत्ता में आते ही अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाया और नारा दिया कि देश का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां पीने का पानी उपलब्ध न हो। 2023 तक हर घर में जल और नल से पानी पहुंचेगा।
हर वर्ग के हितों की चिंता करती है भाजपा
श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल जनता के हित के लिए कार्य करती है, हर वर्ग के हितों की चिंता करती है। इसलिए हमारी केंद्र सरकार ने सोचा कि जब सभी को अपनी वस्तुओं का मूल्य निश्चित करने का अधिकार है तो किसानों को क्यों नहीं? इसलिए अब प्रधानमंत्री जी ने कृषि कानून बनाए हैं। अब किसान के उत्पादन का मूल्य डबल होगा। अब मंडियों में किसान स्वयं अपनी फसल का मूल्य तय करेगा और वह अपने घर से भी व्यापारी को उत्पादन बेच सकेगा। उन्होंने कहा कि गुन्नौर की मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा मिलना चाहिए, जिसके लिए मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा। श्री शर्मा ने कहा कि कृषि कानून बनाकर प्रधानमंत्री जी ने मंडी और टैक्स से किसान को आजादी दी है। हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री जी के कृषि कानूनों का समर्थन करेंगे।
पैसे की कमी का रोना रोती रहती थी कमलनाथ सरकार
श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार हमेशा पैसे के लिए रोती थी। उसके पास इंदौर में आइफा अवार्ड के लिए पैसा था, जिसके लिए 700 करोड़ रूपए का प्रावधान भी कर दिया था, लेकिन जनता के लिए पैसा नहीं था। कांग्रेस ने प्रदेश के गरीबों और किसानों के साथ छल-कपट करके उन्हें लूटने का काम किया। जनहित की योजनाओं का बंद कर दिया। लेकिन प्रकृति न्याय करती है और पुनः मध्यप्रदेश में श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बन गई। गरीब कल्याण के कार्य मध्यप्रदेश में प्रारंभ हो गए। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर गुन्नौर को आगे ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सलैया एवं गुन्नौर में साइंस फैकल्टी प्रांरभ होगी। कल बोहरीबंद के कार्यक्रम में भी चर्चा हुई कि बरगी का पानी गुन्नौर के लोगों को मिलना चाहिए। आने वाले नगर निकाय चुनाव में हम सब मिलकर गुन्नौर में भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved