नई दिल्ली। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (legends league cricket) ने सितंबर 2022 में अपने आगामी सीज़न (upcoming season) के लिए पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा (program announcement) कर दी है। यह सीज़न छह शहरों में खेला जाना है, जिनमें से पांच शहर कोलकाता, नई दिल्ली, कटक लखनऊ और जोधपुर हैं। प्ले-ऑफ के लिए स्थान की घोषणा अभी बाकी है।
कोलकाता का ईडन गार्डन 16 से 18 सितंबर तक तीन मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें भारतीय महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में खेला जाने वाला विशेष मैच भी शामिल है। जोधपुर और लखनऊ में दो-दो व अन्य सभी मैदानों में तीन-तीन मैच खेले जाएंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ, रमन रहेजा ने कहा, “हमारे प्रशंसकों और दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। हम जल्द ही तारीखों के साथ ऑनलाइन टिकटों की उपलब्धता के लिए अपने टिकटिंग पार्टनर की घोषणा करेंगे। एक नए प्रारूप में 10 देशों के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की लाइनअप के साथ, मुझे यकीन है कि प्रशंसकों को इस साल पिच पर शक्तिशाली प्रदर्शन और एक शानदार सीजन का अनुभव होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें आगामी सीज़न के लिए पाकिस्तान से कोई खिलाड़ी नहीं मिल रहा है। हम जल्द ही ड्राफ्ट में कुछ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करेंगे। और हमारे सभी दिग्गज हमारे साथ एक पूरा सीजन खेलेंगे और किसी अन्य लीग या प्रतिबद्धता के लिए कोई भी मैच मिस नहीं करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “इस सीजन के फाइनल मैच के लिए हम देहरादून की ओर देख रहे हैं।”
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, “हम इन शानदार क्रिकेट मैदानों में क्रिकेट प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए आ रहे हैं। इस त्योहारी सीजन में हम पहले लीजेंड्स लीग क्रिकेट खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले शीर्ष दिग्गजों के साथ क्रिकेट कार्निवल पेश करेंगे।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved