img-fluid

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने किया ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन

July 16, 2020

ओहियो। अमेरिका के दिग्गज गोल्फर व पूर्व विश्व नंबर एक टाइगर वुड्स ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन किया है। बता दें कि अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद इस आंदोलन ने पूरे विश्व में जोर पकड़ लिया है। इस आंदोलन को क्रिकेट,फुटबॉल और टेनिस सहित विभिन्न खेलों के बड़े खिलाड़ियों का लगातार समर्थन मिल रहा है।

वुड्स ने एक स्थानीय समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब लोग बदलाव की मांग करते हैं और इस समय पूरे विश्व में यही हो रहा है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बदलाव शानदार है, तब तक जब तक हम किसी निर्दोष को सताएं नहीं, दुर्भाग्यवश ऐसा हुआ।”

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे ऐसा नहीं होगा। आंदोलन और बदलाव से ही समाज आगे बढ़ता है। इसी तरह हम विकास करते है और आगे बढ़ते हैं। उम्मीद है कि हम अब और निर्दोष लोगों की जिंदगी न खोएं क्योंकि हम अब सामाजिक तौर पर अच्छी स्थिति के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

बता दें कि वुड्स गुरुवार से गोल्फ कोर्स पर वापसी कर रहे हैं। वह ओहियो में मैमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी में किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में हालंकि दर्शक नहीं होंगे,जिससे15 बार के मेजर टूर्नामेंट विजेता को अपने आस-पास प्रशंसकों के शोरगुल नहीं सुनाई देंगे।

वुड्स ने कहा, ऐसा नहीं है कि हर कुछ अलग होगा, लेकिन हां, ऊर्जा अलग होगी। आप पट करेंगे, पार स्कोर करेंगे, बड़ा शॉट खेलेंगे, लेकिन आपकी हौसलअफजाई के लिए कोई नहीं होगा। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

इंफोसिस का प्रॉफिट जून तिमाही में 12.4 फीसदी बढ़कर 4,272 करोड़ रुपये

Thu Jul 16 , 2020
नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस के चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर ​रहे हैं। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 12.4 फीसदी उछलकर 4,272 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved