नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स डूलन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डूलन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं और 23.87 की औसत से 191 रन बनाए हैं। उनका आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ था।
डूलन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अधिकतर समय तस्मानिया के लिए खेला। इस दौरान 118 प्रथम श्रेणी मैचों में 33.6 की औसत से उनके 6824 रन बनाये। उनके लिए सबसे शानदार शैफील्ड शील्ड सीजन 2012-13 का रहा जब उन्होंने 51.52 की औसत से 876 रन बनाए। 35 वर्षीय डूलन ने 42 लिस्ट ए मैच भी खेले, जिनमें उन्होंने 36 की औसत से 1336 रन बनाए।
वहीं 27 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 17 की औसत से 409 रन दर्ज है। संन्यास की घोषणा करते हुए डूलन ने कहा, “ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। मैं पिछले तीन यार चार सीजन से हर बार यही सोच रहा था कि ये मेरा आखिरी सीजन होगा और जब मैंने ये फैसला कर लिया तो उसके बाद से मैं काफी सहज हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved