img-fluid

लीजेंड तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने विराट कोहली को लेकर क्‍या कह दिया, कर दी इन बड़े बल्‍लेबाजों से तुलना

July 27, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । कोहली( Kohli) की कमजोरी 5वें व 6ठें स्टंप की गेंद रही है। चाहे वे रेड बॉल क्रिकेट और या व्हाइट बॉल, अकसर इनिंग (inning0 की शुरुआत (beginning) में कोहली गेंद (ball) को चेज करने के प्रयास (Attempt) में बाहरी किनारा (Edge)दे बैठते हैं।


वेस्टइंडीज के पूर्व लीजेंड तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमजोरी के बारे में बात करते हुए उनकी तुलना विव रिजर्ड्स और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाजों से की है। किंग कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विदेशी सरजमीं पर अपने शतकों के सूखे को खत्म किया है। मेजबान टीम के खिलाफ 121 रनों की पारी खेल विराट ने 2019 के बाद घर के बाद और 2018 के बाद एशिया के बाहर सेंचुरी लगाई है। कुछ समय पहले कोहली अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई बार 60-70 रन का आंकड़ा पार किया, मगर उन्होंने जो वर्ल्ड क्रिकेट में अपना बेंच मार्क सेट किया है उसे देखते हुए फैंस इसे फेलियर ही बता रहे हैं।

विराट कोहली की कमजोरी 5वें व 6ठें स्टंप की गेंद रही है। चाहे वे रेड बॉल क्रिकेट और या व्हाइट बॉल, अकसर यह देखने को मिलता है कि इनिंग की शुरुआत में कोहली गेंद को चेज करने के प्रयास में बाहरी किनारा दे बैठते हैं जिस वजह से वह स्लिप में आउट हो जाते हैं।
उनकी इस कमजोरी पर बात करते हुए एम्ब्रोस ने रेव स्पोर्ट्स से कहा ‘हर बैट्समैन किसी न किसी प्वाइंट पर कमजोर होता है। मुझे लगता है कि बल्लेबाज अपनी पारी की शुरुआत में सबसे कमजोर होते हैं, और शायद हर ब्रेक के बाद शुरुआत में जब उन्हें फिर से शुरुआत करनी होती है तो भी। मुझे लोगों का यह विचार पसंद नहीं है कि वे बल्लेबाजों के कमजोर होने के बारे में बात कर रहे हैं। सभी बल्लेबाजों को आउट किया जा सकता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने महान हैं। मुझे लगाता है कि मुझे इस बारे में बात करना छोड़ देना चाहिए क्योंकि मैं इस पर और बात नहीं कर सकता हूं।’

उन्होंने आगे कहा ‘सर विव कितने महान थे…उन्हें भी कई बार कम स्कोर पर आउट किया गया है। सचिन तेंदुलकर कितने महान थे…उन्हें भी कम स्कोर पर आउट किया गया है। सभी महान बल्लेबाज़ कम स्कोर से गुज़रे हैं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बात करें को वो वहां कमजोर या यहां कमजोर है, सभी बल्लेबाजों को आउट किया जा सकता है।’

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, उम्मीद है इस सीरीज में भी किंग कोहली रनों का अंबार लगाते हुए नजर आएंगे।

Share:

'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज फैंस ने लगाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे, सनी देओल हुए भावुक

Thu Jul 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । ‘गदर 2’ का ट्रेलर (trailer) रिलीज (release) हो गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट (event) में तारा सिंह का किरदार (character) निभाने वाले अभिनेता (actor) सनी देओल रो पड़े। उनके आंसू छलक गए। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के बाद जैसे ही सनी देओल स्टेज पर आए उनके फैंस जोर-जोर से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved