– दुकानों के बाहर आकर बैठ रहे हैं व्यापारी
इन्दौर। अनलॉक होने के बाद बाजारों में बढ़ी भीड़ ने प्रशासन को कड़े निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया। कल से राइट और लेफ्ट के हिसाब से दुकान खोलने का आदेश दिया गया, लेकिन दुकानदारों को समझ नहीं आया और कई दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर आकर बैठे रहे। यही नहीं, कई दुकानदारों ने तो ग्राहकों को अंदर बुलाकर सामान तक बेचा। इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी बाजारों में पहुंचे और दुकानें बंद करवाकर वहां से व्यापारियों को हटाया। शहर के सभी बड़े बाजारों में यही हालात रहे।
शहर के बड़े बाजारों सीतलामाता बाजार, बर्तन बाजार, बोहरा बाजार, कपड़ा मार्केट, मालवा मिल, महारानी रोड, सपना-संगीता रोड, जवाहर मार्ग, एमजी रोड के व्यापारियों को नहीं मालूम था कि आज उनकी दुकान खुलेगी या बंद रहेगी। प्रशासन द्वारा दिए गए लेफ्ट-राइट के आदेश की व्यापारी अपने-अपने हिसाब से व्यवस्था जमाने लगे। अधिकांश व्यापारियों ने तो इसलिए दुकान नहीं खोली कि कहीं उनका चालान न बन जाए। दोपहर होते-होते अधिकांश व्यापारिक क्षेत्रों में प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और बताया कि आज किस ओर की दुकानें खुलेंगी। इस असमंजस में बड़े बाजारों की दुकानों के आधे शटर खोलकर व्यापारी बाहर ही बैठे रहे। यही नहीं, कई व्यापारियों ने शटर बंद कर व्यापार भी किया। हालांकि कल शाम ही अधिकांश क्षेत्रों में निगम ने मुनादी कराई कि किस दिन दुकानें खुलेंगी और किस दिन बंद रहेंगी। इसके बाद व्यापारियों में स्थिति स्पष्ट हुई कि उन्हें दुकान बंद रखना है या चालू। आज से अधिकांश बाजार प्रशासन के नियमों के अनुसार खुले हैं और अगर किसी भी बाजार में लेफ्ट-राइट का उल्लंघन नजर आता है तो वहां कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved