• img-fluid

    दमोह के खली बद्री बालों से रथ खींचकर अयोध्या रवाना, 11 दिन में पूरी करेंगे 501 किमी की पदयात्रा

  • January 11, 2024

    दमोह। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को उनकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से अनेक भक्त पहुंच रहे हैं। उन्ही में से एक दमोह जिले के बटियागढ़ में रहने वाले दमोह के खली के नाम से मशहूर बद्री विश्वकर्मा भी अपना एक संकल्प लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए। बद्री अपने बालों से रामरथ खींचते हुए अयोध्या के लिए निकले हैं।

    गुरुवार दोपहर बटियागढ़ से अपनी इस यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान वह अपने बालों से पिकअप वाहन में बनाए गए रथ को खींचते हुए 501 किलोमीटर की यात्रा कर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और वहां पर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे।11 दिन में यह यात्रा पूरी करने का लक्ष्य है।


    बद्री ने बताया कि भगवान श्री राम के अयोध्या में बनने वाले मंदिर को लेकर अनेक लोगों की तरह उन्होंने भी एक संकल्प लिया है। इसलिए वह अपने बालों से रथ को खींचते हुए पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंचेंगे। उन्होंने कहा बताया कि मैं एक स्टंटमैन हूं। स्टंट करना मेरा शौक है। कई टेलीविजन शो में हिस्सा ले चुका हूं। दमोह के लोगों का प्यार मुझे हमेशा मिलता है। इसलिए मेरे मने में एक विचार आया और मैंने उसे संकल्प का रूप दे दिया। इसलिए अब मैं अपने बालों से रथ को खींचते हुए अयोध्या जी पहुंचूंगा। बद्री ने बताया कि मेरा लक्ष्य है कि प्रतिदिन 50 किलोमीटर की पदयात्रा करूंगा। इस हिसाब से वह 22 जनवरी को 501 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लेंगे।

    Share:

    भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 मैच का बीमा

    Thu Jan 11 , 2024
    दिनांक 14 जनवरी को भारत बनाम अफगानिस्तान टी 20 मैच का बीमा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अपने पैनलबद्ध स्थानीय ब्रोकर – “एक्सक्लूसिव इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेस” के माध्यम से कराया गया है। “एक्सक्लूसिव इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेस” के सीईओ श्री गौरव भाटिया द्वारा बताया गया कि मैच का आवरण साधारण बीमा के क्षेत्र में अग्रणी सरकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved