सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली लीला साहू (Leela Sahu) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सीधी जिले के सांसद को उनका वादा याद दिलाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका एक वीडियो जुलाई में काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से उनके क्षेत्र में आने वाली सड़क बनवाने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि हमने एमपी के सभी 29 बीजेपी सांसद जितवाए हैं। ऐसे में नपद सीधी के खड्डी खुर्द वाली सड़क बनवा दीजिए।
पीएम मोदी से लगाई थी गुहार
बघेली भाषा में माननीयों से सड़क बनवाने की गुहार लगाने वाली लीला साहू का एक वीडियो इसी साल जुलाई में वायरल हुआ था। तब सड़क निर्माण का मुद्दा पीएम मोदी तक पहुंचा था। हरकत में आए सीधी सांसद ने सड़क बनवाने का वादा भी किया था। जिसके पूरा न होने पर लीला ने एक बार फिर वीडियो के जरिए तंज कसा है। जिसपर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि नेताओं की बात पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved