img-fluid

Leeds Test: पांच बड़े कारण जिसके चलते टीम इंडिया को करना पड़ा हार का सामना

August 29, 2021

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) को लीड्स टेस्ट (leads test) मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में इंग्लैंड (England) ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया (Team India) खेल के चौथे दिन 278 रनों पर ऑल आउट हो गई.

भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 215 रन बनाए थे लेकिन खेल के चौथे दिन के पहले सत्र में उसने अपने 8 विकेट सिर्फ 63 रनों पर गंवा दिए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे,  ऋषभ पंत (Risabh Pant) में से कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया.टीम इंडिया (Team, India) की हार पहले दिन ही तय हो गई थी, जब वह पहली पारी में महज 78 रन पर आउट हुई थी. भारतीय टीम की हार के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैसले भी जिम्मेदार हैं.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला- विराट कोहली को इंग्लैंड में 8 मैचों के बाद टॉस में सफलता मिली थी. कोहली इंग्लैंड में इससे पहले लगातार 8 टॉस हारे थे. विराट कोहली ने टॉस जीता तो जोश में आकर बल्लेबाजी का फैसला भी ले लिया. लीड्स के हेंडिग्ले स्टेडियम में इस मुकाबले से पहले पिछले जो 5 मैच हुए थे उसमें टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था. कोहली ने भी वही गलती दोहराई और नतीजा आज सबके सामने है.


पहली पारी में सस्ते में आउट- टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी. इतने कम स्कोर पर आउट होने के बाद किसी भी टीम के लिए वापसी करना मुश्किल होता है. टीम इंडिया मैच के पहले दिन ही बैकफुट पर जा चुकी थी. इंग्लैंड पूरे मैच में उसपर हावी रही.

नहीं चले तेज गेंदबाज- लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय पेसरों ने कहर बरपाया था. ईशांत, शमी, सिराज और बुमराह की चौकड़ी ने लॉर्ड्स टेस्ट की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन लीड्स टेस्ट में वे नाकाम रहे. शमी को छोड़कर कोई भी भारतीय गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका.

अश्विन को लगातार नजरंदाज करना- स्टार स्पिनर आर अश्विन को लगातार तीसरे टेस्ट में टीम में नहीं शामिल किया गया. वह भारत के नंबर 1 स्पिनर हैं. उनका हाल का फॉर्म भी अच्छा है. इसके बावजूद टीम उन्हें अंतिम 11 में शामिल नहीं कर रही है. रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताना टीम इंडिया को महंगा पड़ रहा है. जडेजा ना तो गेंद से कमाल कर पा रहे हैं और ना ही उनकी बल्लेबाजी चल रही है. वह दोनों ही पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे. गेंदबाजी की बात करें तो उनके खाते में दो विकेट आया.

रूट के खिलाफ रणनीति बनाने में नाकाम- जो रूट भी लीड्स टेस्ट में भारत की हार की बड़ी वजह बने. हेडिंग्ले की जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हुए वहां इंग्लैंड के कप्तान ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रूट ने सीरीज में लगातार तीसरा शतक जड़ा. भारतीय गेंदबाजों के पास जो रूट को जल्द निपटाने का कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है और यही बात लीड्स में भारी पड़ी.

Share:

Ind vs Eng: कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में दिए बदलाव के संकेत

Sun Aug 29 , 2021
  नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) को लीड्स टेस्ट (Leads Test) मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में इंग्लैंड (England) ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड (England) ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved