• img-fluid

    लेबनान जंग: इजरायल ने 4 दिन में मारे हिज्बुल्लाह के 250 लड़ाके, 2000 टारगेट भी फिनिश!

  • October 05, 2024

    नई दिल्ली. इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि इजरायल (Israel) पिछले चार दिनों में हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के 2000 से अधिक सैन्य ठिकानों (Military bases) को तबाह कर दिया है और लगभग 250 हिज़्बुल्लाह लड़ाकों (fighters) को खत्म कर दिया है. आईडीएफ के मुताबिक, मारे गए हिज़्बुल्लाह कमांडरों में पांच बटालियन कमांडर (Battalion Commander), 10 कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडर शामिल थे.

    आईडीएफ ने आगे कहा कि इजरायली वायु सेना दक्षिणी लेबनान में खुफिया-आधारित अभियानों के दौरान एहतियाती हमले भी कर रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे पोस्ट में आईडीएफ ने लिखा, “पिछले 4 दिनों में, आईडीएफ ने 2,000 से अधिक सैन्य ठिकानों और 250 हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों को खत्म कर दिया है. उनमें से 5 बटालियन कमांडर- 10 कंपनी कमांडर- 6 प्लाटून कमांडर शामिल हैं.”


    ईरानी हमले के बाद इजरायल का अगला कदम क्या? रक्षा विशेषज्ञ ने दिया जवाब
    आईडीएफ ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘दक्षिणी लेबनान में 24 घंटे के ऑपरेशन का विवरण: सटीक खुफिया-आधारित छापों के दौरान, IDF सैनिकों को एक आवासीय घर के अंदर रॉकेट लॉन्चर गोला-बारूद, एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट मिले. इसके अलावा, इमारतों और घरों में दर्जनों हथियार मिले जिनका लक्ष्य इजरायली क्षेत्र था. हथियारों में एंटी-टैंक मिसाइल, फायरआर्म्स, विस्फोटक उपकरण शामिल हैं.’

    इजरायल रक्षा बलों ने एक अपडेट साझा किया जिसमें कहा गया कि “लगभग 2 महीनों में पहली बार, दक्षिणी इजरायल में सायरन बज रहे हैं.” यह घटनाक्रम ईरान द्वारा मंगलवार को इजरायल के खिलाफ युद्ध में सैकड़ों मिसाइलों को लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद हुआ है.ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है.

    अल जज़ीरा के अनुसार ईरान ने कहा था कि हमास, हिजबुल्लाह और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के शीर्ष नेताओं की हत्या के जवाब में इजरायल पर लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं. देश दो मोर्चों पर युद्ध का सामना कर रहा है जिसमें देश के उत्तरी हिस्से से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और दक्षिणी सीमा पर हमास हमला कर रहा है.

    ऐसे हुई थी शुरूआत
    दशकों पुराने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष उस समय खूनी लड़ाई में तब्दील हो गया है जब 7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल में घुसकर हमला किया गया. इस हमले में 1,200 लोग मारे गए और जिसमें लगभग 250 को बंधक बना लिया गया. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पर हमला कर दिया था जिसमें 41,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए, गाजा की लगभग पूरी आबादी विस्थापित हो गई. इसके बाद भूखमरी का संकट पैदा हो गया तथा इजरायल पर नरसंहार के आरोप लगे.

    Share:

    J&K: सरकार गठन से पहले 5 MLAs मनोनीत करने से गरमाई राजनीति, कांग्रेस कर रही कड़ा विरोध

    Sat Oct 5 , 2024
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सरकार गठन (Government formation) से पहले 5 विधायकों के मनोनीत (Nomination of 5 MLAs) करने के कदम पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस (Congress) की ओर से इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। उसने ऐसे किसी भी फैसले को लोकतंत्र और संविधान के मूल सिद्धांतों पर हमला करार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved