यरूशलेम। इस्राइल और लेबनान (Israel Lebanon Conflict) के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच लेबनान (Lebanon) ने इस्राइल (Israel) के अरब शहर (Arab city) के तीरा बिल्डिंग पर जोरदार रॉकेट हमला किया। जिसमें लगभग 19 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस्राइली पुलिस ने शनिवार सुबह को बताया कि इस्राइल के शेरोन इलाके में मिसाइल हमले में 19 लोग घायल हो गए जिसमें 4 लोगों की स्थिति बेहद गंभीर हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में इस्राइल की मैगन डेविड एडोम (एमडीए) ने कहा कि केंद्रीय शहर तिरा पर हमले में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक लगभग 20 साल का पुरुष भी शामिल है जिसे छर्रे लगे हैं।
इस्राइली विदेश मंत्रालय ने साझा किया वीडियो
लेबनान को लेकर इस्राइली विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। जिसमें देखा जा रहा है कि एक इमारत से आग और धुआं निकलते हुए और आपातकालीन सेवा के कर्मियों को घटनास्थल पर भागते हुए दिखाया गया है। बता दें कि गुरुवार को लेबनान से रॉकेट दागे जाने से उत्तरी इस्राइल के मेटुला में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार थाई किसान भी शामिल थे।
विदेश मंत्रालय ने दी चेतावनी
वीडियो जारी कर मंत्रालय ने कहा कि यह इस्राइली अरब शहर तिरा में एक इमारत पर हिज़्बुल्लाह के रॉकेट के सीधे हमले का नतीजा है, जिसमें 19 नागरिक घायल हुए। उन्होंने कहा जब तक हिज़्बुल्लाह को खत्म नहीं किया जाता, हम चुप नहीं बैठेंगे।
इस्राइली सेना ने दी जानकारी
इस्राइली सेना ने टेलीग्राम पर कहा कि उन्होंने लेबनान से दागे गए कुछ प्रोजेक्टाइल को रोक दिया है। तीरा जो मुख्य रूप से एक अरब शहर है। तेल अवीव से लगभग 25 किलोमीटर (15 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित है और कब्जे वाले वेस्ट बैंक की सीमा के करीब है। गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के कारण संघर्ष लेबनान तक फैल गया है, जहां इस्राइल फिलिस्तीनी समूह हमास के सहयोगी हिज़्बुल्लाह के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved