img-fluid

लेबनान के राष्ट्रपति माइकल अयुन ने कहा -बेरुत में हुए विस्फोट जांच होगी

August 12, 2020

बेरुत । लेबनान के राष्ट्रपति माइकल अयुन ने कहा है कि देश की राजधानी बेरुत में कुछ दिन पहले हुए भीषण विस्फोट की पूर्ण जांच की जायेगी। इस संबंध में अपना बयान जारी कर उन्‍होंने कहा कि जब तक हम इन विस्फोटों के कारण बारे में सभी तथ्यों को सामने नहीं लाएंगे, तब तक मैं चुप नहीं रहूंगा और न ही विश्राम करूंगा तथा सर्वोच्च न्यायिक परिषद को विस्फोट के बारे में उल्लेख करना इस दिशा में पहला कदम है।

उल्लेखनीय है कि चार अगस्त को तटीय शहर बेरुत में स्थानीय समय अनुसार छह बजकर दस मिनट पर दो भीषण विस्फोट हुए जिसमें अबतक 171 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी 30 से 40 लोग लापता हैं। शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार बेरुत के पोर्ट नंबर 12 पर वर्ष 2014 से ही अम्मोनियम नाइट्रेट जमा किया जा रहा था जिसमें विस्फोट हो गया।

विस्फोट के बाद देश में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच लेबनान सरकार ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। सरकार के खिलाफ सड़कों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के आगे झुकते हुए प्रधानमंत्री हसन दियाब ने सोमवार को सरकार के इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कहा कि वह पिछली सरकारों द्वारा अपनाई गई भ्रष्ट नीतियों के लिए जवाबदेह होने से इनकार करते हैं।

Share:

नियमित ट्रेन सेवा अनिश्चित काल तक के लिए रद्द

Wed Aug 12 , 2020
नई दिल्ली । रेलवे ने सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाओं को अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दिया है, लेकिन 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी के संज्ञान में लाया जाता है कि पूर्व में जो फैसला लिया गया था और सूचित किया गया था, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved