img-fluid

6 माह के बच्चे को अगले कमरे में छोडक़र नवविवाहिता ने लगाई फांसी

March 01, 2023

  • यूएस के कॉल सेंटर में करती थी नौकरी, लव मैरिज हुई थी

इन्दौर (Indore)। एक नवविाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि जिस समय उसने यह कदम उठाया, तब पति बाहर सामान लेने गया था। 6 माह के बच्चे को अगले कमरे में छोडक़र उसने पिछले कमरे में जाकर यह कदम उठा लिया। साक्षी पति राज पाठक (Witness husband Raj Pathak) निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात बताई जा रही है कि साक्षी मूलरूप से जबलपुर की रहने वाली थी।


बनारस का राज और साक्षी सालभर पहले एक ही जगह नौकरी करते थे। दोनों ने बाद में लव मैरिज कर ली और इंदौर आकर रहने लगे। साक्षी यहां यूएस के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। राज भी कुछ इसी तरह का काम करता है। कल राज घर का सामान लेने बाहर गया था। लौटा तो देखा कि बाहर के कमरे में उसका 6 माह का बेटा था। अंदर जाकर देखा तो साक्षी फंदे पर लटकी मिली। अभी किसी प्रकार के सुसाइड नोट मिलने की बात से राज इनकार कर रहे हैं।

Share:

500 करोड़ से ज्यादा ठेकेदारों के बकाया, नए काम और कर डाले मंजूर

Wed Mar 1 , 2023
इंदौर (Indore)। नगर निगम (Municipal council) की माली हालत खस्ता है और 500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ठेकेदारों की ही बकाया हो गई है, जिसके चलते पिछले दिनों कई विकास कार्यों (development works) के टेंडर ही ठेकेदारों ने नहीं भरे और निगम को बार-बार ये टेंडर जारी करना पड़ रहे हैं। दूसरी तरफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved