मुंबई (Mumbai)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RL) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani, son of MD Mukesh Ambani) और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने कल यानी 12 जुलाई, 2024 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए हैं। इस शाही शादी में देश-विदेश से आए लोगों ने अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगा दिया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में इस वक्त बच्चन परिवार है। अनंत-राधिका की शादी की शादी में पूरा बच्चन परिवार पहुंचा, लेकिन उनके साथ बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन नजर नहीं आए। ऐसे में अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या के अलगाव की खबरें और फिर से तेज जो गई हैं।
View this post on Instagram
ऐश्वर्या को देखते ही रेखा ने लगाया गले
बता दें कि अनंत और राधिका की शादी में ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार के साथ बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। सुर्ख लाल और गोल्डन रंग की ड्रेस में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस ड्रेस के साथ हैवी नेकलेस और मांग टीका कैरी किया था। उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी लुक में अपनी मां से कम नहीं दिखीं। दोनों का लुक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ऐश्वर्या ने जैसे जी अंबानी की शादी में एंट्री की उन्हें सामने रेखा नजर आईं। रेखा ने ऐश्वर्या को देखते ही गले लगाया और गालों पर किस किया। ये मोमेंट वाकई में बेहद प्यारा था। पैपराजी ने भी इस इस पल को कैमरे में कैद करने में जरा भी देरी नहीं की। हालांकि, बच्चन परिवार के साथ शादी में शामिल न होने के बाद से सोशल मीडिया ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें फिर से चर्चा में आ गई है। ऐश्वर्या, अभिषेक के साथ शादी में क्यों शामिल नहीं हुईं, फिलहाल इस बारे में कोई नहीं जानता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved