नई दिल्ली: पिछले महीने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री नए शिखर पर पहुंच गई. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल 2023 की तुलना में 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,04,755 यूनिट्स अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर रही. बता दें कि अप्रैल 2023 में देश भर में 66,724 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. देखा जाए तो पिछले महीने देश में हर दिन 3,379 यूनिट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए.
बता दें कि यह पहली बार है कि देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री ने 1 लाख यूनिट के आंकड़े को पार किया है. यह आंकड़े 31 मई तक वाहन पोर्टल से लिए गए हैं. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की पिछली बिक्री पर नजर डालें तो मार्च 2023 में 85,452 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा केंद्र सरकार द्वारा फेम-2 सब्सिडी को कम करने के बाद आया. दरअसल, सरकार ने 22 मई को फेम-2 सब्सिडी में संशोधन कर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों में मिलने वाली सब्सिडी को कम करने का ऐलान किया था. दोपहिया ईवी सब्सिडी को 15,000 रुपये/kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति किलोवाट प्रति घंटा (kWh) कर दिया गया है.
इसके अलावा, इन वाहनों पर प्रोत्साहन कैप को 40 प्रतिशत से छटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है. कुल मिलाकर प्रोत्साहन में 37.5 प्रतिशत की कमी की गई है. वहीं ओला, एथर समेत कई कंपनियों ने 1 जून से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. इस वजह से ऐसे लोग जो इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे वह 22 से 31 मई के बीच शोरूम पर उमड़ पड़े.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई धमाकेदार बिक्री
23 मई से 31 मई के बीच कुल 57,917 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई. सरकार के इस ऐलान का सबसे बड़ा फायदा ओला इलेक्ट्रिक को हुआ, जिसनें महीने के आखिरी 9 दिनों में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बंपर बिक्री की. ओला इलेक्ट्रिक के अलावा, टीवीएस मोटर, एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, ओकिनावा जैसी कंपनियों ने भी मई महीने में सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़े हासिल किए.
ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2023 में 21,991 यूनिट्स के अपने पिछले उच्च स्तर को पार करते हुए 28,438 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, TVS Motor ने iQube की 20,253 यूनिट्स की बिक्री के साथ 20,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया. एथर एनर्जी ने 15,256 यूनिट्स का नया मासिक उच्च स्तर हासिल किया। वहीं, बजाज ऑटो ने पहली बार सेल्स में चौथा स्थान हासिल करते हुए 9,910 यूनिट्स की बिक्री में उल्लेखनीय 168 प्रतिशत की वृद्धि देखी.
ये चार ओईएम (OEM) मई में बेचे गए कुल 1,04,755 ईवी में से 83,475 यूनिट्स की बिक्री के लिए जिम्मेदार थे, जो बाजार हिस्सेदारी के 80 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved