इंदौर। अर्थशास्त्र विषय (economics subject) की सहायक प्राध्यापक डॉ. आरती बरोठिया (Dr. Aarti Barothia) 5 साल पहले स्वास्थ्य खराब होने के लिए अवकाश पर थे और वे उन दिनों विदेश यात्रा पर भी घूम आए इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) को जानकारी लगी तो उन्होंने जांच के आदेश दिए और प्राचार्य को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। अब उच्च शिक्षा विभाग ने मामले में जांच बैठा दी है। मैडम का पासपोर्ट मांगा जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि डॉ. बारोठिया की जो शिकायत मिली है वह सही है या नहीं।
डॉ. आरती बरोठिया वर्तमान में भेरूलाल पाटीदार शासकीय महाविद्यालय महू (Bherulal Patidar Government College Mhow) में पदस्थ हैं और शासन ने यह जांच उन्हीं की प्राचार्य डॉ. शोभा जैन को दी है। जब डॉ. बारोठिया ने चिकित्सकीय अवकाश लिया था, वह तारीख थी 10 नवंबर 2016 से 31 जनवरी 2017 की। उस दौरान डॉ. बारोठिया शासकीय महाविद्यालय बागली, जिला देवास में पदस्थ थी।
उच्च शिक्षा विभाग को सूचना मिली की इस दौरान डॉ. बारोठिया ने विदेश यात्रा की, संभवतः अमेरिका की। इस शिकायत पर उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. अजय अग्रवाल (Dr. Ajay Agarwal) ने जांच भेरूलाल पाटीदार कॉलेज की प्राचार्य को सौंपी।
डॉ. अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया है कि तीन दिनों में डॉ. बारोठिया से जानकारी लेकर भोपाल कार्यालय को सूचित किया जाए। प्राचार्य डॉ. शोभा जैन से इस संबंध में बात की तो उनका कहना था हमने डॉ. बारोठिया को पत्र जारी कर दिया है जिसमें पासपोर्ट की जानकारी भी मांगी है। वे अपना जवाब पेश करेंगी तो उस आधार पर हम अपनी रिपोर्ट बनाकर भेज देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved