• img-fluid

    छोड़िए बाकी सब, सिर्फ 200 रुपए में मच्छर हो जाएंगे रफूचक्कर, नए डिवाइस ने मचाया तहलका

  • February 28, 2022

    नई दिल्ली: गर्मी का सीजन आ रहा है. धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है और एक ऐसी समस्या फिर आ रही है, जो हमें काफी परेशान करती है और वो है मच्छर. गर्मियों में मच्छर (mosquitoes in summer) काफी परेशान करते हैं. मच्छरों को भगाने और मारने के लिए कई प्रोडक्ट्स (products) मिलते है. कई लोग मॉस्किटो कॉइल, रैकेट और मॉस्किटो रेपलेंट (Mosquito coil, racket and mosquito repellant) का इस्तेमाल करते हैं. ऑलआउट या मॉर्टीन जैसे प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय हैं. इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने में काफी महनत लगती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लगाते ही सारे मच्छर मर जाएंगे. आइ जानते हैं इस डिवाइस के बारे में…


    Amazon पर मिल रहा है डिवाइस
    Amazon पर मच्छर को मारने वाले कई प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं. इन्ही प्रोडक्ट्स में मॉस्किटो किलर लाइट लैम्प (killer light lamp) भी शामिल है, जिसकी कीमत 150 रुपये से शुरू होती है. इस डिवाइस को डायरेक्ट इलेक्ट्रिक बोर्ड (direct electric board) में प्लग-इन करके यूज किया जा सकता है. ये 5 वाट को सपोर्ट करती है. ये नाइट लेम्प का भी काम करता है.

    ऐसे मारे जाते हैं मच्छर
    डिवाइस के अंदर ब्लू लाइट दी गई है. जैसे ही इसे प्लग इन किया जाता है, ये ON हो जाती है. इसके बाद जब कमरे में अंधेरा होता है तब इसकी लाइट मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. जैसे ही मच्छर इस डिवाइस के पास आते हैं या फिर इसके अंदर जाने की कोशिश करतके हैं इसमें लगा ट्रैप उन्हें मारने का काम शुरू कर देता है. इसके अलावा आप मॉस्किटो रेपलेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केट में ऑलआउट और गुड नाइट (all out and good night) जैसी कई कंपनियों के रेपलेंट मौजूद हैं. जो काफी इफेक्टिव हैं.

    Share:

    इंदौर के राजपूताना होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवक-युवतियां पकड़ाईं

    Mon Feb 28 , 2022
    इंदौर।  राजपूताना होटल (Rajputana Hotel) और ढाबे (Dhaba) पर चल रहे देह व्यापार (Prostitution) का क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने भंडाफोड़ (busted) करते हुए 15 युवक-युवतियों को पकड़ा। डीसीपी निमिष अग्रवाल (DCP Nimish Aggarwal) ने बताया कि करीब 1 माह से सांवेर रोड स्थित राजपूताना (Rajputana) ढाबे (Dhaba) पर देह व्यापार (Prostitution) की सूचना मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved