भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पत्थरबाजों और मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा, जिससे उन्हें आजीवन कारावास मिल सके। हर तरह के माफिया के वियद्ध अभियान चलाकर उन्हें नेस्तानाबूद किया जाएगा। भू-माफिया के अवैध कब्जे से जमीन छुड़ाकर उसके पट्टे गरीबों को दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न नगरों में उपस्थित प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की 149 करोड़ 05 लाख रूपए की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved