img-fluid

32 गांवों के हितग्राहियों को आज बांटे जाना थे पट्टे

December 27, 2024

  • राष्ट्रीय शोक के चलते कार्यक्रम हुए निरस्त
  • नई तारीख की जाएगी जारी, 31 बसों से हितग्राहियों को लाने की थी व्यवस्था, स्वामित्व अधिकार के पट्टे हो गए हैं तैयार

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को स्वामित्व का अधिकार दिलाने के लिए 32 गांवों की सूची के साथ स्वामित्व पट्टे भी बनकर तैयार हो गए हैं। आज लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को राष्ट्रीय शोक के चलते निरस्त कर दिया गया है, लेकिन चिह्नित किए गए इन हितग्राहियों को जल्द ही उनके घर और जमीन का अधिकार दिलवाया जाएगा। 32 पंचायतों के लगभग 2 हजार से ज्यादा आवेदकों को पट्टे बांटे जाएंगे।

लंबे समय से विधायक मधु वर्मा द्वारा राऊ क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए चलाई जा रही मुहिम आखिरकार रंग लाई है। 32 पंचायतों को पहले चरण में उनका हक दिलवाने की तैयारी की जा चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त क्षेत्र का ड्रोन सर्वे कराकर पहले ही सूची तैयार कर ली थी। ग्रामीण क्षेत्र की आबादी का सर्वेक्षण और अधिकार अभिलेख तैयार किए जा चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही पट्टों के वितरण के लिए नई तारीख जारी की जाएगी।


आज 31 बसों से हितग्राहियों को ग्रामीण क्षेत्रों से लाने के लिए व्यवस्था की गई थी, जिसके बाद निरस्ती के आदेश भी जारी किए गए हैं और पटवारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को सुबह से ही सूचना भी पहुंचाई जा रही है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी, जिसमें ड्रोन और जीआईएस तकनीक का उपयोग करते हुए ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को अधिकारों का रिकार्ड उपलब्ध कराने के लिए सर्वे शुरू किया गया था, जिसके आधार पर ग्राम पंचायतों में लंबे समय से निवास कर रहे लोगों को उन संपत्तियों का अधिकार दिलाया जाना है। संपत्ति का प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद न केवल हितग्राही इस मकान पर बैंक से कर्जा उठा सकेंगे, बल्कि उसे बेच भी सकेंगे।

दो चरणों में होगा वितरण
उक्त योजना के तहत इंदौर जिले में दो चरणों में स्वामित्व पत्रों का वितरण किया जाना है, जिसके लिए पहले चरण में असरावदखुर्द, उमरीखेड़ा, मिर्जापुर, मालीखेड़ा, बढिय़ाकीमा, देवगुराडिय़ा, बिहाडिय़ा, घुडिय़ा, काचरोद, तिंछा, तिल्लौर बुजुर्ग जैसी लगभग 20 पंचायतों को चिह्नित किया गया है। वहीं द्वितीय चरण में अधिकारी घर-घर जाकर पट्टों का वितरण करेंगे, जिनमें बांक, सिंहासा, कलारिया, बिश्नावदा, रंगवासा, रालामंडल, मोरोद, मांचल, जामनियाखुर्द, मुंडला दोस्तदार, सोनवाय, धमनाय, पीपल्दा, दुधिया, उमरियाखुर्द, सनावदिया व तिल्लौरखुर्द को शामिल किया गया है। इसके बाद अगले चरण में छूटे हुए हितग्राहियों के लिए भी मुहिम छेड़ी जाएगी।

Share:

साइबर फ्रॉड से घबराए इंदौरी व्यापारियों ने शुरू किया नकदी लेन-देन

Fri Dec 27 , 2024
बैंकों द्वारा खाते सील कर देने से परेशान अब दुकानदारों ने यूपीआई से पेमेंट ना करने की लगा दी तख्तियां इंदौर। एक तरफ केन्द्र सरकार लगातर केशलेस भुगतान पर जोरदार देती रही, जिसके चलते ऑनलाइन पेमेंट भी बढ़ रहा है। वहीं अब साइबर फ्रॉड के चलते लोग ऑनलाइन पेमेंट से घबराने भी लगे हैं कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved