इंदौर (Indore)। प्रदेश सरकार (state government) द्वारा युवतियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (learning driving license) फ्री में बनाए जाने की योजना के तहत अब हर क्षेत्र में कैम्प लगाना शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर सुगनीदेवी कॉलेज में भी एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 500 छात्राओं को हाथोंहाथ लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिए गए। अब वे एक महीने बाद पक्के लाइसेंस बनवा सकेंगी।
सुगनीदेवी कन्या महाविद्यालय में लाइसेंस बनवाने के लिए लगाए गए शिविर का शुभारंभ विधायक रमेश मेंदोला और एआरटीओ अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया, जिसमें परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा छात्राओं के टैबलेट पर लर्निंग लाइसेंस से संबंधित टेस्ट लिए। जिन छात्राओं ने सही जवाब दिए थे, उनके लाइसेंस भी हाथोंहाथ बनाकर दे दिए गए।
विधायक प्रतिनिधि चंदू कुंजीर ने बताया कि इस दौरान टेस्ट देने वाली करीब 500 युवतियों के लाइसेंस बनाए गए हैं। इसमें कुछ युवतियां बाहर से भी आई थीं। अब एक माह बाद ये छात्राएं पक्का ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ कार्यालय जाकर बनवा सकेंगी, जिसमें उन्हें कोई फीस नहीं लगेगी। इसके बाद अब कनकेश्वरी इन्फोटेक में भी लर्निंग लाइसेंस शिविर का आायोजन किया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग वार्डों में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved