img-fluid

15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी जाह्नवी कपूर की गुंजन सेक्सना द करगिल गर्ल

July 16, 2020

थिएटर्स बंद होने के कारण फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। पिछले महीने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इसके बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी सात बॉलीवुड फिल्मों को रिलीज करने की घोषणा की थी। वहीं अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सेक्सना द करगिल गर्ल का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्म गुंजन सेक्सना द करिगल गर्ल कोनेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है।
गुंजन सेक्सना की बायोपिक को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 26 जुलाई को करगिल दिवस के मौके पर रिलीज किया जा सकता हैं। हालांकि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में कुछ भी कहना मुश्किल हैं।
एक्ट्रेस जाह्नवी कूपर की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार और मानव विज भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म को शरण शर्मा ने निर्देशित किया है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने गुंजन सेक्सना की जर्नी का वीडियो शेयर किया था। वहीं इससे पहले भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, सड़क 2, खुदा हाफिज, लूटके, शकुंतला देवी, दिल बेचारा, वर्जिन भानुप्रिया, डॉली किट्टी के चमकते सितारे जैसी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणा हो चुकी हैं।
लॉकडाउन की वजह से प्रोडक्शन हाउस को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसकी भरपाई के लिए वो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर जा रहे हैं। वहीं फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से कई बड़े थिएटर काफी नाराज हैं।

Share:

शानदार है विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर, 31 जुलाई को होगी रिलीज

Thu Jul 16 , 2020
अभिनेत्री विद्या बालन की आगामी फिल्म ‘शकुंतला देवी’ काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से मशहूर महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। फिल्म में विद्या बालन के अलावा सान्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved