• img-fluid

    जून से शुरू होगी लर्न एंड अर्न योजना

  • April 20, 2023

    • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना महासम्मेलन में कहा
    • युवाओं को काम सीखने के बदले मिलेंगे 8,100 रुपए प्रति माह

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि बेटों के लिए जल्द ही बहुत अच्छी योजना आ रही है। वो है लर्न एंड अर्न करो और सीखो कमाई योजना। इस योजना को हम जून में शुरू करेंगे। जो बच्चे काम सीखने जाएंगे, वह चाहे फैक्ट्री में जाएं, सर्विस सेक्टर में जाएं, उन्हें काम सीखने के बदले 8,100 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा, ताकि बेरोजगार न रहे। उन्हें कुछ न कुछ मिलता रहे और साल भर बाद वह काम सीखकर अपना काम शुरू करें। हरदा में बुधवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रेहेट गांव को तहसील, कांग्रेस ने नहीं भाजपा ने बनाया था। रेहट गांव में आपने नगर परिषद बनाने की बात कही है। आप इतना जरूर करें कि 20,000 की आबादी चाहिए। ग्राम पंचायतों की स्वीकृति ले लें। कुछ गांव जोडऩे पड़ेंगे। वह स्वीकृति मिलते ही रेहेट गांव को नगर परिषद बना दिया जाएगा। उप-स्वास्थ्य केंद्र का भी उन्नयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टिमरनी उप-स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में बदला जाएगा। भवन भी स्वीकृत होगा। सीएम राइज स्कूलों के साथ स्कूल की व्यवस्था करेंगे। चन्द्रखाल और भीमपुरा में बिजली के नए सब-स्टेशन स्वीकृत किए जाते हैं। परीक्षण करके सड़कों के काम को भी स्वीकृत कर दिया जाएगा। टिमरनी में कॉलेज भी खोला जाएगा।

    हरदा 100 प्रतिशत सिंचित पहला जिला
    शिवराज ने कहा कि किसान भाइयों कांग्रेस ने वर्षों राज किया। कभी पानी नहीं मिला। पूरे प्रदेश में साढ़े सात हजार हैक्टेयर जमीन में सिचाई होती थी। आज गर्व है कहते हुए कि 45 लाख हेक्टयर जमीन में सिचाई हो रही है। हरदा पहला जिला है जो 100 प्रतिशत सिंचित होने वाला है। मोरल गंजाल स्वीकृत हो गई है। जल्द ही उसका काम शुरू होगा। कांग्रेस ने कभी मूंग नहीं खरीदी थी। कमलनाथ के राज में मूंग पैदा हुई थी क्या? अकेले हरदा में तीन हजार करोड़ की मूंग खरीद रहे हैं।


    विद्यालय के लिए 22 एकड़ जमीन दान
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सबसे पहले मैं हरिप्रसाद पालीवाल जी को श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने 22 एकड़ जमीन दान की थी जिस पर एकलव्य विद्यालय बन रहा है। उनका ताली बजाकर स्वागत कीजिए। जो अपने खून-पसीने की कमाई से जनता की सेवा के लिए जमीन अर्पित करें। ऐसे हरि प्रसाद पालीवाल जी की स्मृति को बनाए रखने के लिए उनके नाम पर एकलव्य विद्यालय छात्रावास का नाम रखा जाएगा।

    इतनी आस्था मैंने पहले कभी किसी सीएम के प्रति नहीं देखी: सिलावट
    हरदा जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मैं आप सबकी ओर से इस धरा और मान और सम्मान को प्रणाम करता हूं। आज का दिन हरदा जिले में एक ऐतिहासिक दिन है। सारे रिकॉर्ड इन बहन और भाईयों ने तोड़ दिए हैं। इतनी आस्था मैंने पहले कभी किसी मुख्यमंत्री के प्रति नहीं देखी है। 2006 से पहले जब बेटी जन्म लेती थी तो सास और ससुर के चेहरे पर तनाव होता था। इस बाद कोशिश की कि जो भी बेटी इस मध्यप्रदेश में जन्म लेगी वह लखपति बनेगी। आज लाड़ली बहना योजना लाकर मुख्यमंत्री ने पूरे देश में क्रांति कर दी है। हरदा जिले का 90 प्रतिशत पंजीयन कराया जा चुका है। अभी तारीख लंबी है। एक बहन को 12000 रुपए साल देने का पवित्र काम मुख्यमंत्री जी आपने किया है। मैं मुख्यमंत्री को 100 प्रतिशत जिला सिंचित करने के लिए आभार मानता हूं। जब से किसान का बेटा मुख्यमंत्री बना मध्यप्रदेश में 45 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होने लगी। आगे 65 लाख हेक्टेयर में सिंचाई का लक्ष्य है।

    मुख्यमंत्री राम हैं, हम उनके छोटे भाई: पटेल
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा जिला जिसको महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान का हृदय स्थल कहा था, उस जिले का सर्वांगीण विकास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। यहां नहर थी लेकिन पानी कम आता था। हम अनशन करते थे। जब मैं राजस्व मंत्री था तब पूरी नहर का सीमेंटीकृत कराया। अब हरदा सिंचाई के मामले में मध्यप्रदेश का पहला जिला बन रहा है। अब कोई गांव नहीं बचेगा जहां पक्की सड़क नहीं हो। मुख्यमंत्री ने पूरे मध्यप्रदेश में सर्वाधिक काम हरदा जिले में कराया। वे राम हैं और हम उनके छोटे भाई हैं।

    Share:

    कांग्रेस ने 16 नेताओं को सौंपी 52 जिलों की जिम्मेदारी

    Thu Apr 20 , 2023
    अरुण यादव बुन्देलखंड, दलित नेता फूलसिंह बरैया चंबल में संभालेंगे चुनावी कमान भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अलग-अलग नेताओं को तीन-तीन जिलों की जिम्मेदारी दी है। ये सभी नेता अपने क्षेत्र में अभी से चुनावी रणनीति बनाने का काम करेंगे। कांग्रेस की इस लिस्ट में नेताओं को क्षेत्रवार और जातीय समीकरणों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved