डेस्क: ऐपल (Apple) अपनी नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन 13 सीरीज़ (iPhone 13 Series) 14 सितंबर को लॉन्च कर सकता है, जिसके प्री-ऑर्डर की शुरुआत 17 सितंबर से होने की खबर है. ऐपल की इस सीरीज़ में आईफोन 13 मिनी, आइफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैस शामिल होंगे, जो कि पूरी तरह आईफोन 12 सीरीज़ की तरह है.
टिप्सटर जॉन प्रोसेर के मुताबिक (जॉन की वेबसाइट FrontPage Tech के ज़रिए) ऐपल आईफोन 13 सीरीज़ को 24 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं कि ये लीक रिपोर्ट भारतीय बाज़ार के लिए भी लागू होता है या नहीं. सीरीज़ के चारों आईफोन हमेशा लीक रिपोर्ट में सामने आए हैं, और कई बार इनकी फुल फोटो भी पोस्ट की गई. आइए जानते हैं अब तक सामने आई iPhone 13 सीरीज़ की डिटेल.
सबसे पहले डिज़ाइन की बात करें तो आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में एक तरह का डुअल रियर कैमरा होगा, वहीं इसके प्रो वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. डमी यूनिट में बड़ा सेंसर और डुअल कैमरा का प्लेसमेंट देखा गया है. डमी मॉडसल में लेज़र सेंसर और LED फ्लैश भी मौजूद है.
दूसरी तरफ देखें तो iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में LiDAR सेंसर दिया जा सकता है, जो कि आईफोन 12 प्रो के मॉडल में मौजूद है. हाल ही में फर्म की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple डिवाइस की बैटरी क्षमता को भी बढ़ाएगा, जो पिछले लीक के अनुरूप है.
हालांकि, Apple iPhone 13 हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले के साथ आएगा. नए iPhone में iPhone 12 सीरीज़ के मुकाबले में बेहतर 5G कनेक्टिविटी होंगी. बताया गया है कि iPhone 13 में बड़ी बैटरी दी जाएगी जो पहले की तुलना में काफी दमदार होगी. ऐपल का आने वाले डिवाइस पर पायदान के आकार को कम करने की भी उम्मीद है.
कितनी होगी iPhone 13 सीरीज़ की कीमत
कीमत की बात करें तो मार्केट एनालिसिस फर्म TrendForce का कहना है कि iPhones 13 की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी. उनकी कीमतें पहले वाले मॉडल्स यानी iPhone 12 जैसी ही होंगी. दावा किया गया है कि iPhone 13 की रिटेल कीमत, iPhone 12 सीरीज जैसी होने की उम्मीद है. हालांकि फोन के असल फीचर्स और कीमत तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved