• img-fluid

    ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े टैंकर में हुआ लीकेज

  • March 18, 2023

    • सड़क पर एसिड बहने से लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ

    नागदा। ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार को एसिड से भरे टैंकर में लीकेज होने से लोगों में हड़कंप मच गया। लीकेज होने से बड़ी मात्रा में एसिड सड़क पर बह गया जिससे लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में भी तकलीफ हुई। इस दौरान बारिश व हवा चलने से इसका असर और बढ़ गया। घटनाक्रम के करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चूना डालकर सड़क पर फैले एसिड को डंप किया गया। पानी के टैंकर से सड़क को धोया गया। पश्चात लीकेज हुए टैंकर में भरे एसिड को दूसरे टैंकर में शिफ्ट किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 6753 क्रमांक का टैंकर पार्वती ट्रांसपोर्ट का है। शुक्रवार को टैंकर लैंक्सेस उद्योग से एसिड भरकर ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा था। तभी टैंकर से लीकेज होने लगा। देखते ही देखते हुए टैंकर से बड़ी मात्रा में एसिड सड़क पर बहने लगा जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों व राहगीरों की आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ हुई।



    सूचना मिलते ही मौके पर ट्रांसपोर्ट मैनेजर जुल्फीकार सहित कर्मचारियों ने पहुंचकर सड़क पर फैले एसिड पर चूना डालकर इसे ज्वलनता को नष्ट किया। साथ ही दूसरा टैंकर क्रमांक आरजे 09 जीबी 9990 बुलवाकर इसमें एसिड शिफ्ट किया गया। मौके पर लैंक्सेस के अधिकारियों ने भी पहुंचकर वस्तुस्थिति को देखा। बिरलाग्राम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मामले की शिकायत क्षेत्र के ओमप्रकाश परमार ने एसडीएम से करते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए सबूत के तौर पर फोटो-वीडियो भी बताएं हैं। परमार ने बताया कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि टैंकर में एसिड लोड करने से पहले टैंकर की अच्छे तरह से जांच क्यों नहीं की गई। नतीजा- टैंकर लीकेज हुआ और सैंकड़ों लोगों की जान पर बन आई। इसलिए मामले में संबंधितों पर ठोस कार्रवाई की जाना चाहिए।

    Share:

    महिदपुर कालेज के विद्यार्थियों ने जाना कैसे होती है भैरवगढ़ प्रिंट

    Sat Mar 18 , 2023
    महिदपुर। शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. आशा सक्सेना के निर्देश अनुसार एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की सहमति से एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने उज्जैन की विशिष्ट पहचान भेरूगढ़ प्रिंट उद्योग का भ्रमण किया। इस भ्रमण का आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved