img-fluid

जयपुर के गैस फिलिंग प्लांट में रिसाव, टैंकर का बल्व टूटने से लीक हुई गैस, मौके पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम

December 31, 2024

जयपुर: जयपुर (Jaipur) के एक गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव (Gas leakage at gas filling plant) के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस (Carbon Dioxide Gas) भरने का काम होता है. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं. यह घटना सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट की है.

बीते शनिवार को जयपुर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक मिथेन ऑयल का टैंकर पलट गया था जिसके बाद एक किलोमीटर का एरिया खाली करवाना पड़ा था. टैंकर से गैस लीक होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया था.


जयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर चंदवाजी के सेवन माता मंदिर के पास हुए इस हादसे के बाद जयपुर से दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर भी तैनात किया गया था. गैस रिसाव रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया गया था.

इससे पहले रविवार को गुजरात के भरूच जिले के दहेज में एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से जहरीला धुआं फैल गया था. इस हादसे में 4 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. कंपनी की ओर से कहा गया कि चारों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि कंपनी प्रत्येक मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये की सहायता राशि देगी, साथ ही बीमा लाभ और लंबित वेतन का पूरा भुगतान करेगी.

Share:

नए साल के जश्न के दौरान मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर आतिशबाजी पर लगा दी रोक

Tue Dec 31 , 2024
मुंबई । नए साल के जश्न के दौरान (During New Year Celebrations) मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर (On Gateway of India and Marine Drive in Mumbai) आतिशबाजी पर रोक लगा दी (Fireworks Banned) । नए साल के जश्न को लेकर मुंबई पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर सुरक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved