गुजरात में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का बड़ा ऐलान
मोदी की भतीजी ने चुनाव लडऩे की इच्छा जताई
अहमदाबाद। गुजरात में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। फैसले के तहत 60 वर्ष की उम्र में नेता रिटायर हो जाएंगे। आगामी चुनाव के लिए न उन्हें और न ही उनके रिश्तेदारों को टिकट दिया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि भाजपा में भाई-भतीजावाद नहीं चल सकता। फरवरी में होने वाले छह महानगरपालिका के चुनावों के मद्देनजर गुजरात भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। साथ ही तीन बार चुनाव जीत चुके उम्मीदवार भी इस चुनाव में अपनी दावेदारी नहीं ठोंक सकेंगे। साथ ही किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक और नेताओं के परिवार और रिश्तेदारों को टिकट नहीं मिलेगा। इस चुनाव में पार्टी ने युवा चेहरों को टिकट देने की योजना बनाई है। नगर निकाय के चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी सोनल मोदी ने भी चुनाव लडऩे की इच्छा जताई थी। सोनल प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की बेटी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved