न्यूयॉर्क (New York)। संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations organisation) सहित दुनिया भर के नेता भारत में हुए ट्रेन हादसे से दुखी हैं। इन नेताओं ने संवेदनाएं जाहिर करने के साथ पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वे ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हैं। इस दुख की घड़ी में भारत के लोगों के साथ होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि यूरोप भारत के साथ शोक मना रहा है। तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के लिए शोक जाहिर किया। इस बयान में घायलों के जल्द होने की कामना की गयी है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रेन हादसे पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि भारत के ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की तस्वीरों ने उनके दिल को तोड़ कर रख दिया है। मरने वाले लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में पूरा कनाडा भारत के साथ खड़ा है। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने ट्वीट कर अपना शोक जताया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। पूरे जापान की तरफ से इस हादसे के लिए शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इंग्लैंड के विदेश सचिव जेम्स क्लेवर्ली ने हादसे के बाद ट्वीट कर पीड़ितों के लिए संवेदना जाहिर की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved